Posts

Showing posts from July, 2020
Image
पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर तहसीलदार हीरा लाल सैनी को सौपा ज्ञापन डिबाई(केपीसिंह)। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर  तख्ती पर स्लोगन लिखकर विरोध  प्रदर्शन  कर डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ माननीय एसडीएम महोदय डिबाइ को ज्ञापन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया जिसमें हरिओम दुबे संजय शर्मा,अखिलेश शर्मा,डॉक्टर समीर उद्दीन बार्शी,प्रदीप कुमार शर्मा ,नवनीत कुमार शर्मा,अजय कुमार गुप्ता,विजय पंडित,सतीश शर्मा एडवोकेट,प्रदीप कुमार लोधी,सुनील पाठक,राजेश कुमार,अविनाश भारद्वाज नरोरा,चौधरी मंगू सिंह,तपन गॉड,डॉ मुजीब उर रहमान,द्वारका प्रसाद कसेर कलां, सुधीर कांत गुप्ता,महेंद्र पाल शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपने में भाग लिया । 

हाईस्कूल में 90% अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान पर आयें हर्ष,परिवार में खुशी का माहौल, गर्व के साथ पिता ने कहा मेरी संतान मेरी धरोहर, इन्जीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूँ -हर्ष

Image
हाईस्कूल में 90% अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान पर आयें हर्ष,परिवार में खुशी का माहौल, गर्व के साथ पिता ने कहा मेरी संतान मेरी धरोहर, इन्जीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूँ -हर्ष डिबाई(केपीसिंह चौहान) कस्वां नगर के मौहल्ला सराय बैरूनी निवासी हर्ष कुमार विमल का जन्म 14 अप्रैल 2006 में हुआ था जिसनें सरस्वती शिशु मंदिर में 1 से 8 तक की शिक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया और 2019-20 में त्रिवेणी दत्त ब्रहमचारी इन्टर कालेज में हाईस्कूल में 90%अंक प्राप्त करके जिले में तीसरा स्थान पर आकर स्कूल व डिबाई का नाम रोशन किया ।  इसका श्रेय हर्ष ने गुरूजनों व परिजनों को दिया हर्ष ने बताया कि वह आगे पढ़ाई करके इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहता है हर्ष कुमार विमल के पिता शीशपाल सिंह अलीगढ़ सिंचाई विभाग में कार्यरत है परिवार में दो बेटे व एक छोटी बेटी है पिता ने गर्व के साथ कहा की मेरी असली धरोहर मेरे बेटे हैं परिवार में हर्ष के माता पिता व दादी ने उज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद देकर मिठाई खिलायी ।