Posts

Showing posts from December, 2019

शिव विवाह का आयोजन टैन्ट वालों के सौजन्य से

Image
शिव विवाह का आयोजन टैन्ट वालों के सौजन्य से डिबाई । (पत्रकार केपीसिंह चौहान) धर्मपुर रोड मौहल्ला सरायकिशन चन्द में राजू टैन्ट वालों के सौजन्या से शिव विवाह सत्यप्रकाश जोगी के मुखारविंद से भक्तजनों ने बड़े ही ध्यान मग्न हो कर सुना शिव भक्तों ने रात्री में भोले की कथा का रसपान किया महिला मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रभा ने 1100 रूपयें व महेश गुुुप्ता ने 500 रूपये भंडारे में सहयोग राशी भेटकर पुण्य लाभ कमाया । वही कथा वाचक को भेट स्वरूप दान देकर भक्तजनों ने हौसला बढ़ाया।

मारपीट व दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज

मारपीट व दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज डिबाई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दानगढ़ निवासी अनिल कुमार पुत्र होरीलाल ने अपनी पुत्री कमलेश की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ लोकेश पुत्र हरबंश लाल निवासी घुसराना गेल के साथ अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर संपन्न कराई थी लेकिन पुत्री के ससुराली जन दहेज में मोटरसाइकिल व एक लाख रुपए नगद की मांग कर रहे हैं और कमलेश के साथ मारपीट करते हैं जिसकी मांग पूरी करने में अनिल कुमार ने असमर्थता दिखाई तो कमलेश को उसके सात साल के बच्चे के साथ नारायणपुर डेरी पर छोड़ कर चले गए जिसकी रिपोर्ट अनिल कुमार ने लोकेश कुमार हरवंश लाल,संजा देवी, धर्मेंद्र के खिलाफ दर्ज कराकर न्याय दिलाने की मांग की।

चर्चा का विषय बना मंत्रियों का आगमन

चर्चा का विषय बना मंत्रियों का आगमन डिबाई। क्षेत्र में मंत्रियों के आगमन की जनता में तरह तरह की चर्चा हो रही हैं जिस समाज के मंत्री बनाते हैं वही समाज मंत्रियों की अगुवाई में खड़े नजर आते हैं क्या सरकार के द्बारा बनाये गये मंत्री भाजपा की  नीतियों को भूल चुके हैं भाजपा ने नारा दिया है कि सबका साथ सबका विकास लेकिन मंत्रीजी के साथ केवल वही वर्ग दिखाई देता है जिस वर्ग से मंत्री जी स्वयं तालुक रखतें हैं जिससे भाजपा की पार्टी के कार्यकर्ता की अनदेखी से कार्यकर्ता में नाराजगी नजर आयी वही जिस विभाग की कमान सौपकर मंत्रीजी को जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए भेजा जाता है मंत्री बनने के बाद केवल एक तबका ही साथ नजर आता है जिससे विपक्षी पार्टियों को भाजपा पर निशाना साधने का मौका मिल जाता है भोला भईया एडवोकेट से इस बात को लेकर चर्चा की गई तो उनका कहना है कि भाजपा की सरकार एक समाज से बधी पार्टी नहीं है भारतीय जनता पार्टी हमेशा सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य करती है और करती रहेगी वही युवा सपा नेता यश माहेश्वरी ने भाजपा सरकार के मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी दिखावा करती है

वार्ष्णेय समाज ने किया नगर विकास राज्य मंत्री का स्वागत

Image
वार्ष्णेय समाज ने किया नगर विकास राज्य मंत्री का स्वागत  डिबाई।(उगता सूरज न्यूज) वार्ष्णेय धाम धर्मशाला में वार्ष्णेय समाज ने 21 किलो की माला पहनाकर उत्तर प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता का किया जोरदार स्वागत वही भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष चन्द्रप्रभा वार्ष्णेय ने भाजपा नगर विकास राज्य मंत्री का स्वागत किया डिबाई उघोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और महामंत्री कमल वर्मा ने शॉल ओढा कर सम्मान किया भाजपा नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने श्री अक्रुराय महाराज जी की प्रतिमा पर दीपप्रज्वलित कर माल्यार्पण किया ज्ञान प्रकाश बजाज प्रबन्धक रामप्यारी कन्या इन्टर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गान से राज्य मंत्री का मन मोह लिया वार्ष्णेय समाज ने पत्रकारों को सम्मानित कर पत्रकारों का उत्साहवर्धन किया वही वार्ष्णेय समाज की महिलाओं ने राज्य मंत्री के स्वागत  में अहम भूमिका निभाई  महिलाओं  सीमा वार्ष्णेय, दया गुुुप्ता, विमला वार्ष्णेय, वीरबाला गुुुप्ता, दिव्या गुुुप्ता, पूजा वार्ष्णेय, का संचालन महेश गुप्ता ने किया इस मौके पर समाज सेवी भाजपा मंडल

29 दिसम्बर को नगर राज्यमंत्री का अभिन्दन समारोह

29 दिसम्बर को नगर राज्यमंत्री का अभिन्दन समारोह डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज)नगर की वार्ष्णेय  धाम धर्मशाला रेलवेे रोड़ में  वार्ष्णेय समाज  की ओर से 29/12/2019 दिन रविवार को उत्तर प्रदेेश के नगर विकास राज्मंमंत्री महेश चन्द गुप्ताा का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं यह जाानकरी महेश गुुुप्ता, विकास वार्ष्णेय ने दी।

ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से सिपाही की दर्दनाक मौत

ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से सिपाही की दर्दनाक मौत हापुड़ /पत्रकार प्रवीन कुमार/- सिटी कोतवाली क्षेत्र के मेरठ गेट पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही सुभाष की ड्यूटी के दौरान हुई हार्ट अटैक से दर्दनाक मौत हालाकी सीने में दर्द की शिकायत होने पर हापुड़ पुलिस की तरफ से सिपाही सुभाष को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने सिपाही सुभाष को मृत घोषित कर दिया सिपाही सुभाष मुरादाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं उत्तर प्रदेश के हापुड़ पुलिस ने खो दिया है अपना ड्यूटी के दौरान एक जांबाज सिपाही हालांकि बचाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन किसी की एक नहीं चली हापुड़ पुलिस में छाया मातम पूरे जिले की पुलिस में रोष की लहर।

निलंबित चल रहे प्रधानाध्यापक को बहाल कर डिबाई ब्लॉक से हटाकर ऊंचागांव ब्लॉक में किया अटैच

निलंबित चल रहे प्रधानाध्यापक को बहाल कर डिबाई ब्लॉक से हटाकर ऊंचागांव ब्लॉक में किया अटैच निलबिंत अवधि का वेतन रोकते हुये 3 सदस्य समिति गठित  कर जांच सौपी बुलंदशहर प्राइमरी पाठशाला नंबर 1 के जरगवां के निलंबित चल रहे प्रधानाध्यापक विनोद कुमार यादव का निलंबित अवधि का वेतन रोकते हुए बहाल कर डिबाई ब्लॉक से हटाकर ऊंचागांव  ब्लॉक में अटैच कर दिया गया है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने तीन सदस्य जांच कमेटी गठित कर दी है शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डिबाई ब्लॉक के शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव प्राइमरी पाठशाला नंबर 1 जरगवां में तैनात थे जिनकी शिकायत रविंद्र कुमार रतनपुर द्वारा जिला अधिकारी बुलंदशहर से की गई शिकायत पर उप जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण ने प्राइमरी पाठशाला नंबर एक का निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक स्कूल में अनुपस्थित पाए गए तथा अन्य शिक्षामित्र अध्यापक उपस्थित थे निरीक्षण की सूचना पाकर प्रधानाध्यापक स्कूल उपस्थित हुए शिकायत के आधार पर स्कूल का बारीकी से निरीक्षण किया गया उप जिला अधिकारी संजय कुमा

अटल बिहारी वाजपेयी की मनायी जयन्ती

Image
जयंती मनाते भाजपा कार्यकर्ता अटल बिहारी वाजपेयी की झमनायी जयन्ती सरस्वति शिशु मन्दिर डिबाई सभागार में करोड़ों युवाओं के पथ प्रेरक, कवि हृदय, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर भा ज पा कार्यकर्ताओं ने  किया कोटि कोटि नमन ।कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में श्रीमति चन्द्रप्रभा वार्ष्णेय जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ,मुख्य वक्ता श्री मान अजय लोधी तथा मंच संचालन विकास वार्ष्णेय मंडल अध्यक्ष डिबाई ने किया।मुख्य वक्ता अजय  लोधी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल जी के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा नागरिक संशोधन बिल के बारे में भी चर्चा कर कार्यकर्ता को समझाया कि ये बिल किसी भी भारतीय के लिए नहीं है न ही किसी भारतीय के लिए इससे डरने की कोई जरूरत। ये बिल अन्य देशों में रहने बाले अल्पसंख्खक लोगों के लिऐ है।अन्त में श्री मति चन्द्रप्रभा वार्ष्णेय ने सबका आभार प्रकट करते हुऐ पार्टी को मजबूत करने व अटल जी के पदचिन्हो पर चलने पर आव्हान किया।कार्यक्रम का समापन कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर किया गया। इस मोके पर  योगेन्द्र फौजी ,नमन राठी ,रमेश जी,अमर कान्त भारद्धा

बुलेट मोटरसाइकिल सवार ने बाइक सवारों को पीछे से मारी टक्कर एक की मौत तीन घायल

बुलेट मोटरसाइकिल सवार ने बाइक सवारों को पीछे से मारी टक्कर एक की मौत तीन घायल बुलन्दशहर मेरठ बदायूं हाईवे मार्ग पर अहमदगढ़ कस्बा में देर शाम बाइक सवार को बुलेट मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन घायल व एक कि मौत तथा घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती एक कि हालत को गंभीर देखते हुये हायर सेंटर किया रेफर वही नरोत्तम गिरी पुत्र महेंद्र गिरी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी सैदगढ़ी की हुई दर्दनाक मौत पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा बुलंदशहर से डीके निगम/नरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

शार्ट सर्किट से लगी आग से सामान जलकर स्वाह बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

शार्ट सर्किट से लगी आग से सामान जलकर स्वाह बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप डिबाई । नगर के महादेव चौराहे पर स्थित दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।बताया जाता है कि रविवार की शाम बाहर से सामान की गाड़ी से रिफाइंड लेकर आयी जिसे दुकान में रखा गया था रात्री करीब 1बजे पुलिस ने आग लगाने की जानकारी दी और फायर ब्रिगेड को सूचना दी मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने भारी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सामान जल कर राख हो चुका था दुकानदार ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है कि दुकान से सटे खम्बे से कई बार चिगारी निकलती थी जिसकी शिकायत दुकान मालिक श्री साई ने बिजली विभाग से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई यदि  समय रहते बिजली विभाग दुकानदार की शिकायत को गम्भीरता से लिया जाता तो हो सकता था कि दुकान में आग लगने से बच जाती। श्रीसाईं ने विधुत विभाग के खिलाफ कोतवाली में लिखित तहरीर दी है

चेकिंग के दौरान पकड़े दो गांजा तस्कर भेजा जेल

चेकिंग के दौरान पकड़े दो गांजा तस्कर भेजा जेल डिबाई ।धर्मपुर चौकी इंचार्ज अमित कुमार मय पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे गश्त के दौरान गोविंदपुर फाटक के पास संदिग्ध अवस्था में मुकेश पुत्र देवकीनंदन व सोनू पुत्र रामवीर निवासी गण ग्राम गंगापुर की तलाशी लेने पर मुकेश से सवा किलो वह सोनू से 1 किलो 100 ग्राम गांजा  मिला पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड़ ने बताया कि क्षेत्र में जुआ सट्टा अवैध शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा

नागरिकता विधेयक को लेकर सीडीओ एसपी ने की बैठक

Image
नागरिकता विधेयक को लेकर सीडीओ एसपी ने की बैठक डिबाई।  नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देश में कुछ पार्टियों  के द्वारा गलत प्रचार एवं हवा देने से मच रहे द्वन्द को लेकर डिबाई कोतवाली में सीडीओ सुधीर कुमार व एसपी देहात हरेंद्र सिंह ने एक बैठक दोनों समुदाय को लेकर की बैठक में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व भाईचारा एकता कमेटी के अध्यक्ष तेजपाल शर्मा ने विधेयक को लेकर मुसलमानों में हो रही भ्रान्ति का जिक्र किया और कहा कि यह देश के मुसलमानों पर लागू नहीं है इससे भ्रमित ना हो व अमन चैन बनाए रखें  कय्याम गाजी चेयरमैन  ने कहा कि हमारे पूर्वज यही पैदा हुए  और हम भी यही दफनाए जाएंगे कोई भ्रांति ना पालें । सीडीओ व एसपी देहात ने कहा कि  विधेयक को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है उन पर बिल्कुल ध्यान ना दें  आपस में भाईचारे से रहे। दोनों समुदाय के लोगों ने शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया बैठक में एसडीओ इंस्पेक्टर के अलावा अरविंद भंडारी, अनिल गुप्ता, शफीकुर्रहमान, लियाकत अली, कमल वर्मा, जमील खाँ,शानू आदि मौजूद रहें संचालन गुप्ता ने किया

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1756 वादों का निस्तारण

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज राष्ट्रीय लोक अदालत में 1756 वादों का निस्तारण   बुलन्दशहर/डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज)  यूपी के बुलंदशहर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1756 वादों का निस्तारण हुआ। इस दौरान 12,39,17,902 रुपये अर्थदंड व प्रतिकर के रूप में वसूले गए। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश नीलकंठ सहाय ने सुबह दस बजे दीप प्रज्वलित कर किया। प्राधिकरण के सचिव  अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सुलह समझौते के आधार पर बैंक ऋण से संबंधित 670 वाद निस्तारित करते हुए 11,73,63,662 रुपये ऋण वसूला गया। शमनीय अपराधिक एवं विद्युत वाद 1079 निस्तारित करते हुए 2,14,240 रुपये अर्थदंड वसूला। मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं व बीमा दावे के प्रकरण 16 निस्तारित करते हुए 63,40,000 रुपये पीड़ित पक्ष को दिलाए गए। पारिवारिक वाद 17 निस्तारित किए गए। पारिवारिक विवाद के 17 जोड़ों को हंसी खुशी अदालत से विदा किया गया।  राजस्व न्यायालयों एवं अन्य विभाग के 405 वाद निस्तारित हुए। इस मौके पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दीपा जैन, एडीजे बसंत कुमार, एडीज

जिला उपाध्यक्ष अजय लोधी ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधियों का स्वागत समारोह

Image
केपीसिंह/कप्तान सिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो चीफ जिला उपाध्यक्ष अजय लोधी ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधियों का स्वागत समारोह डिबाई। (उगता सूरज न्यूज) भारतीय जनता पार्टी विधानसभा डिबाई बुलंदशहर के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधियों का स्वागत समारोह अजय कुमार लोधी जिला उपाध्यक्ष भाजपा बुलंदशहर के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर डिबाई में कराया गया जिसकी अध्यक्षता ओ पी वर्मा ने की और संचालन अजय कुमार लोधी ने किया सभी मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधियों को कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया उपस्थित सभी बहनों ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया उपस्थित वक्ताओं में संतोष कुमार गर्ग ने कहा कि संगठन हमें सर्वोपरि है बहादुर सिंह ने कहा कि संगठन से ही हमारी पहचान है हंसराज सिंह ने कहा कि संगठन में पद छोटा है लेकिन काम बड़ा है करके दिखाना है चंद्रप्रभा वार्ष्णेय ने कहा कि संगठन हर कार्यकर्ता पर नजर रखता है जिम्मेदार कार्यकर्ता को कहीं ना कहीं जरूर एर्जेस्ट कर देता है मंडल अध्यक्ष बीबी सिंह ने कहा कि पार्टी ने मुझे जिस विश्वास के साथ यह दायित्व दिया है मैं पूरी निष्ठा और ईमानदा

नहीं रुक रहा सड़कों पर पानी भरना थोड़ी बरसात में ही नगर के मुख्य बाजारों में भर जाता है पानी

Image
केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो नहीं रुक रहा सड़कों पर पानी भरना थोड़ी बरसात में ही नगर के मुख्य बाजारों में भर जाता है पानी डिबाई/ उगता सूरज /डिबाई नगर की मुख्य बाजारों में हल्की फुल्की बारिश आने पर भी भर जाता है पानी 13 दिसंबर को हुई वर्षा से नगर के बाजारों में भरा पानी और कहीं दुकानों में घुसा पानी व्यापारियों ने नगरपालिका परिषद द्वारा नालों की गहराई और साफ-सफाई न करवाने का लगाया आरोप व्यापारियों ने कहा नगर में से जब से हाईवे निकला है तब से बाजार ओके आने का रास्ता नीचा हो गया है और नालों की चौड़ाई एवं गहराई पर पालिका परिषद नहीं दे रही ध्यान इसी के कारण बाजारों में हल्की वर्षा होने पर भी भर जाता है पानी ।

मनचलों पर चलेगा पुलिस का चाबुक गोपनीय शिकायत पर होगी कार्रवाई

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज पोर्टल मनचलों पर चलेगा पुलिस का चाबुक गोपनीय शिकायत पर होगी कार्रवाई  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस का एंटी रोमियो अभियान बुधवार से शुरू हो गया है इस अभियान के दौरान सादा वर्दी में दो दरोगा व महिला कांस्टेबल के साथ पुलिस कांस्टेबल क्षेत्र में मनचलों पर नजर रखेंगे यदि कोई मनचला किसी के साथ गलत हरकत करता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा

किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहें आवारा पशु

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज पोर्टल  किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहें आवारा पशु डिबाई । ब्लॉक डिबाई में आवारा पशुओं की शिकायतें गांव गांव से आ रही हैं लेकिन किसानों की फसलों को चोपट कर रहें पशुओं का कोई विकल्प नही निकल पा रहा है जिससें किसानों की समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है केवल सांत्वना देने के लिए कह दिया जाता है कि गऊशाला में पहुंचा दो जबकि किसानों का कहना है कि गऊशाला वाले गौवंश लेने से इन्कार कर रहे हैं जबकि सरकार द्वारा गोवंशो की सुरक्षा देखभाल की जिम्मेदारी के लिए काफी प्रयास कियें जा रहे हैं लेकिन कोई भी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है

रामप्यारी कन्या पाठशाला में 83 वां स्थापना दिवस मनाया

Image
केपीसिंह न्यूज पोर्टल ब्यूरो चीफ रामप्यारी कन्या पाठशाला में 83 वां स्थापना दिवस मनाया  डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज)  स्थानीय रामप्यारी कन्या पाठशाला हाई सेकेंडरी स्कूल में 83 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें प्रबंधक ज्ञान प्रकाश बजाज प्रमोद कुमार गोपाल चंदवा से होडल सिंह आर्य सोमवीर सिंह आर्य विद्यालय के समस्त स्टाफ ने प्रातः 9:30 हवन से शुभारंभ किया तथा 11:00 बजे मानव अधिकार के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सभी को शपथ दिलाई गई उसके बाद छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन्होंने सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश शर्मा ने किया मुख्य अतिथि नरेश वरी शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया प्रबंधक ज्ञान प्रकाश बजाज ने बताया कि इस विद्यालय की स्थापना 10 दिसंबर 1937 को अंग्रेजी शासनकाल में जब कन्याओं को पढ़ाने के लिए सीमित विद्यालय थें उस समय मेरे दादा जी धूरीमल जी के द्वारा अपनी पत्नी रामप्यारी देवी के नाम से चंद्र छात्राओं से प्रारंभ किया आज लगभग 600 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं प्र

अजय कुमार लोधी के द्वारा छात्र व छात्राओं को वितरण किए जूते

Image
केपीसिंह न्यूज पोर्टल ब्यूरो चीफ अजय कुमार लोधी के द्वारा छात्र व छात्राओं को वितरण किए जूते डिबाई/धर्मेन्द्र लोधी/(उगता सूरज न्यूज)  वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम घुसाना गैल डिबाई  में 8:30 बजे से इंजीनियर गोपाल सिंह के द्वारा यज्ञ किया गया तथा 9:30 बजे से स्कूली बच्चों को योग सिखाया गया योग शिक्षक जवाहरलाल, भूप सिंह एडीओ, ओम प्रकाश ,जयपाल सिंह ठेकेदार, विशंभर सिंह तथा रामजीलाल अध्यापक ने कपालभाति,अनुलोम विलोम ,मंत्र योग, कपालभाति,प्राणायाम योग से मानसिक विकारों के द्वार खुलते हैं अन्य भिन्न भिन्न प्रकार के योग करके स्कूली छात्र-छात्राओं में और आये हुए अभिभावकों एवं आगंतुकों का मन मोह लिया उसके बाद अजय कुमार लोधी जिला उपाध्यक्ष (भाजपा) ने 11:30 बजे से 2:30 बजे तक स्कूली छात्र छात्राओं को जूता (चरण पादुका) अपने निजी स्रोतों से वितरण किए उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों ने जूता वितरण कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उन्होंने भी अपने हाथों से तथा अध्यापक और अध्यापिकाओ ने नन्हे मुन्ने सुकोमल छात्राओं को अपने हाथों से जूता पहनाने का काम किया जूता पहनने

14 दिसम्बर को भारत बचाओंं रैली में पहुँचाने का किया आवाह्नन

Image
केपीसिंह न्यूज पोर्टल ब्यूरो चीफ 14 दिसम्बर को भारत बचाओंं रैली में पहुँचाने का किया आवाह्नन डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज)  दुबे गेस्ट हाऊस रेलवे रोड डिबाई पर भारतीय कांग्रेस यूथ के जिलाध्यछ पौरुष शर्मा, प्रदेश के युवा महासचिवअनस सुल्तान, जिला उपाध्यक्ष आश  मोहम्मद खान ने 14 दिसम्बर को भारत बचाओ रैली रामलीला मैदान दिल्ली पहुंचने का आह्वाहन किया।वरिष्ठ कांग्रेस के खुशीराम शर्मा व सत्यप्रकाश शर्मा ने देश की बिगड़ती आर्थिक मंदी पर दुख जताया चो.जयप्रकाश ने पेट्रोल डीजल प्याज की बढ़ती कीमतों पर तंज कसा विधान सभा अध्यक्ष तपन गोड़ ने बढ़ती बेरोजगारी पर अफसोस जाहिर किया।विधानसभा उपाध्यक्ष विजय राघव, महासचिव दिनेश चोधरी, जिला सचिव गौरव पण्डित आदि युवाओं ने बढ़ती बिजली की दरों पर मोदी सरकार को नाकाम सरकार बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जन निस्तारण प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के महासचिव हरिओम दुबे ने की सन्चालन शशिकांत शर्मा ने किया।बैठक के बाद सभी कांग्रेस जनों ने भारत के सपूत महा क्रांतिकारी श्री चन्द्रशेखर आजाद पार्क पहुँच कर वीर सहीद का माल्यार्पण किया।सभी नगर व क्षेत्रवासियों ने हरिओम दुबे

शहीद की याद में लगी नुमाइश का उदघाटन

Image
केपीसिंह न्यूज पोर्टल ब्यूरो चीफ शहीद की याद में लगी नुमाइश का उदघाटन डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज) डाकबंगला  में पंडित दीनदयाल उपाध्याय व वीरांगना अवंती बाई लोधी के शहीद मेले का उद्घाटन विधायक डॉ अनीता राजपूत ने फीता काटकर किया शहीद मेले में झूला चरक जादूगर एवं दुकान लगाई गई हैं ठेकेदार शिशुपाल सिंह व उनकी पत्नी ने विधायक को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया उद्घाटन के मौके पर ब्लाक प्रमुख दानपुर मंजू देवी, विधायक प्रतिनिधि पीपी सिंह, चंद्रवीर सिंह आढ़ती, लक्ष्मण सिंह फौजी, विपिन माहेश्वरी, अजय सागर, एडवोकेट हेतराम सिंह लोधी दुर्वेश लोधी, विजय पाल सिंह पराग गुप्ता, शिवम गोयल, मिलन वार्ष्णेय वीरेंद्र वार्ष्णेय, राजेंद्र कुमार, संतोष गोस्वामी पन्नालाल, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे

कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी सम्पन्न

Image
केपीसिंह न्यूज डिबाई  कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी सम्पन्न      डिबाई।(उगता सूरज न्यूज) विकास खंड दानपुर, बुलंदशहर के कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी का आयोजन विकास खंड कार्यालय परिसर में 06 दिसंबर 2019 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दानपुर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मंजू सिंह के साथ विधायक प्रतिनिधि पी.पी.सिंह की उपस्थिति रही। बैठक में पूसा इंस्टीट्यूट के सेवानिवृत्त कृषि वैज्ञानिक डॉ एस.पी.सिंह के अतिरिक्त जिला, तहसील एवं ब्लॉक स्तर के कृषि अधिकारी, पशुपालन और पशु चिकित्सकों ने किसानों को लाभकारी फसल के उत्पादन, पशुओं की बीमारी उपचार, बीजों के चयन, उर्वरक की मात्रा व प्रकार, जैविक खाद, कीटनाशक दबाईयों और पर्यावरण संबंधी जानकारी किसानों को दी।      बुलंदशहर से पधारे कृषि अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने कृषि उपकरण और यंत्रों तथा सौर ऊर्जा चलित नलकूप के सम्वन्ध में सरकारी योजना और उस पर देय सब्सिडी के सम्वन्ध में बताया कि ट्रैक्टर अथवा लेजर लेवलर के साथ NGT एप्रूव्ड कम से कम तीन उपकरणों की खरीद पर ट्रेक्टर और लेज़र लेबलर पर 40 प्रतिशत की तथा उपकरणों की खरीद पर 80 प्रतिशत की सब्सिडी देय

उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हुए सेवानिवृत

Image
केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो चीफ उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हुए सेवानिवृत डिबाई/धर्मेन्द्र लोधी/ क्षेत्र के राजकीय उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आरपी सिंह यादव डिबाई क्षेत्र के पशु पालकों को जुलाई 2014 से लगातार सेवाएं देकर 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो गये। कार्यक्रम में अनेकों क्षेत्र से पशु चिकित्सकों ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सबसे बाद में आरपी सिंह यादव ने कहा कि डिबाई क्षेत्र के लोगों ने जो प्यार व सम्मान उन्हें दिया है वह सदैव उनके आभारी रहेंगे।इस मौके पर पशु चिकित्सक बाबू सिंह,धनंजय प्रताप सिंह ,मनोज कुमार,सन्दीप सिंह,सतेन्द्र सिंह,अजय प्रताप सिंह,नरेश कुमार ,वीरेन्द्र कुमार सिंह,धन सिंह,सुरेश कुमार,राजेंद्र सिंह राघव, आदि व व्यापार मण्डल के महा मंत्री धीरज बार्ष्णेय ,गोपाल बाबू,मोनू शर्मा,आदि नगर के समाज सेवी व पशु पालक मौजूद रहे। सेवानिवृत उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी

पात्र व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ--विधायक

Image
केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो चीफ पात्र व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ--विधायक  प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं होगी। दलालों से डूडा कर्मचारी दूरी बनायें अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।कोई भी पात्र योजना के लाभ से वंचित न रहे। निर्वल वर्ग के लोगों से सहानभूति पूर्ण व्यवहार करें।"                डिबाई विधायक डॉ अनीता लोधी ने उपरोक्त हिदायतें डूडा कर्मचारियों को दीं। अपने डिबाई कार्यालय और लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पर आयोजित जनता दरवार लगा कर माननीय विधायक ने उपजिलाधिकारी डिबाई संजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह की उपस्थिति में आज विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की बैठक लेकर जनता की शिकायतों का निस्तारण किया। लगभग तीन घंटे तक चले जनता दरवार में लगभग 140 लोगों की उपस्थिति रहे । मध्यानोपरांत विधायक ने ग्राम उमरारा में विधायक निधि से नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया और डिबाई नगर एवं डिबाई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न ग्रामों में संवेदना संपर्क किया।

रिश्वतखोरी में जेई गिरफ्तार

Image
केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो रिश्वतखोरी में जेई गिरफ्तार डिबाई। डिबाई तहसील के नरौरा क्षेत्र का मामला प्रिंसिपल इरीगेशन इंटर कॉलेज नरौरा से निर्माण जेई राम खिलाड़ी द्वारा ₹20000 की घूसखोरी लेने का मामला आया सामने । गजराज सिंह द्वारा शिकायत करने पर एंट्री करप्शन टीम उप निरीक्षक अशोक कुमार शर्मा केपी सिंह विक्रम सिंह हेड कांस्टेबल संजीव कुमार राम निवासी ₹ ने 20000₹ की रिश्वत लेते हुए भीमपुर दोराहा के सचिन रेस्टोरेंट से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है । जिससे एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी कब्जे में ली गई है मामले की रिपोर्ट उपनिरीक्षक अशोक कुमार शर्मा द्वारा डिबाई कोतवाली में लिखाई जा रही । निर्माण जेई राम खिलाड़ी के विरुद्ध कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है । एंटी करप्शन टीम ने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के जूनियर इंजीनियर राम खिलाड़ी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा इरीगेशन इंटर कॉलेज नरोरा के लिए विधायक डॉ अनीता लोधी द्वारा सभागार के लिए दस लाख रुपए तथा हेम सिंह पुंडीर एमएलसी द्वारा कक्ष निर्माण के लिए पाँच लाख रुपये स्वीकृत किए थे जूनियर इंजीनियर रामखिल