Posts

Showing posts from November, 2019
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश जोशी का निधन मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी (90) का भोपाल के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। वह कई दिनों से बीमार थे। उनके बेटे और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बताया कि उन्होंने बंसल अस्पताल में अंतिम सांस ली है। कैलाश जोशी के परिवार में तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। उनकी पत्नी का भी कुछ दिन पहले ही देहांत हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक कैलाश जोशी का अंतिम संस्कार सोमवार को देवास में किया जाएगा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैलाश जोशी के निधन का समाचार सुनते ही अस्पताल पहुंचे थे। 14 जुलाई 1929 को जन्मे कैलाश जोशी को 'राजनीति का संत' कहा जाता था। वह 1977 से लेकर 1978 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। वह 8 बार विधायक चुने गए और लोकसभा, राज्यसभा सांसद के तौर पर भी सेवाएं दीं।

महिला के सिर में कुल्हाड़ी मारी, हालत गंभीर

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो चीफ महिला के सिर में कुल्हाड़ी मारी, हालत गंभीर नरौरा/ थाना नरौरा क्षेत्र के ग्राम चौडेरा किला में दबंग युवक गजराज सिंह पुत्र लखपत सिंह ने गांव की महिला नाम रश्मि देवी पत्नी उमेश सिंह उम्र 40 वर्ष  की महिला कुल्हाड़ी मारकर जान से मारने की कोशिश की।  तुरंत आनन फानन में ग्राम प्रधान की गाड़ी से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिबाई लेकर आये। डिबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से महिला को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी नरौरा ने बताया कि महिला की हालत गम्भीर है इस लिए अभी कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

सोरला राजनेर के इन्दिरा गांधी इंटर काँलेज में वार्षिकोत्सव

Image
केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो चीफ  सोरला राजनेर के इन्दिरा गांधी इंटर काँलेज में वार्षिकोत्सव डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज)  इन्दिरा गांधी इंटर कॉलेज, सोरला राजनेर के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि डिबाई विधायक डॉ अनीता लोधी ने मां शारदे और श्रीमती इन्दिरा गांधी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कॉलेज कार्यकारिणी के प्रवन्धक नीरज भारद्वाज, अध्यक्ष बृषभानु शर्मा, प्रधनाचार्य और शैक्षणिक स्टॉफ ने मुख्यातिथि का पुष्पगुच्छ प्रदान और बैज लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अपने उद्बोधन में माननीय विधायक ने उपस्थित गणमान्य नागरिक का आभार व्यक्त करते हुए विद्यर्थियों को मेहनत और लगन से अध्ययन काल को पूर्ण करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन एक तपस्या का काल होता है जिसका प्रतिफल सम्पूर्ण जीवन मनुष्य को प्राप्त होता है। अतः इस समय का सदुपयोग कर जीवन को सुगम बनायें और एक अच्छे नागरिक बन कर देश की प्रगति में अपना योगदान दें। वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी विद्यर्थियों को डॉ लोधी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये।  डिबाई विधानसभा क्षेत्र म

काग्रेंस कार्यकताओं ने पुष्प अर्पित कर मनाया जन्मदिन

Image
केपीसिंह उगता सूरज न्यूज पोर्टल परिवार काग्रेंस कार्यकताओं ने पुष्प अर्पित कर मनाया जन्मदिन डिबाई। (उगता सूरज न्यूज) 19 नवम्बर 2019 निज निवास दुबे गेस्ट हाऊस डिबाई में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व.श्रीमति इंद्रा गांधी जी का  जन्मदिन मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यछता अखिलेश शर्मा ने की। कार्यक्रम में नगर व क्षेंत्र से पधारे देश प्रेमियों ने श्री मती इंद्रा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्री मती इंद्रा  गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर विजय पण्डित प्रदीप कुमार शर्मा सुधीरकान्त गुप्ता खुशी राम शर्मा प.मुरारीलाल गोड़ सत्यप्रकाश शर्मा  विकाश शर्मा सलमान कादरी तपन गोड़ दौलत पुर मनोज शर्मा सतीश सोनी गौरव पण्डित तुषार शर्मा मनोज शर्मा  नवनीत शर्मा डॉ समीरुद्दीन वारसी मोनीश कुरेशी आरिफ खान पवन गोस्वामी सर्वेश शर्मा धारकपुर गंगाराम बाल्मीकि  सुनील पाठक खेड़िया आदर्श कुमार नरेंद्र शर्मा गुलाब सिंह नरायनपुर कुलदीप शर्मा राजघाट हरवंश पेंटर आदि ने भाग लिया।इस अवसर पर युवाओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया अंत में मिठाई वितरण कर कार्यक्रम समापन हुआ।हरिओम दुबे ने आगन्तुकों का आभा

काग्रेंस पार्टी जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से परिचय कर संगठन को मजबूत करने के दिये सुझाव

Image
केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो काग्रेंस पार्टी जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से परिचय कर संगठन को मजबूत करने के दिये सुझाव डिबाई। (उगता सूरज न्यूज) निवास दुबे गेस्ट हाऊस डिबाई बुलन्दशहर में कांग्रेस पार्टी के नव नियुक्त बुलंदशहर के जिलाध्यछ टुकीमल खटीक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश शास्त्री, संजय शर्मा ,जैन साहब, महिपाल सिंह सैनी, आक़ीद अली ने आकर कांग्रेस पार्टी के  कार्यकर्ताओं से परिचय किया। परिचय सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए तथा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के मिशन कांग्रेस 2022 को सफल बनाने हेतु अपने अपने विचार रखे।कार्यक्रम की अध्यछता श्री खुशीराम शर्मा ने की तथा सन्चालन विजय पण्डित ने किया पं अखिलेश शर्मा,सतीश चंद्र शर्मा (एडवोकेट)सत्यप्रकाशशर्मा कन्हरा विकास शर्मा,सलमान कादरी,मुनेश पाठक,डॉसमीरुद्दीनवारसी,रामनिवास शर्मा,शेरसिंह बघेल,गंगाराम वाल्मीकि,विशेष गोड़तपन गोड़ दौलतपुर,दिनेश कुमार,विजय राघव,विपुल कौशिक दानगढ़,हरिओम उपाध्याय,इकबाल हुसैन कसेर कला,सत्यनारायण शर्मा,नवनीत शर्मा,प्रमोद सिंघल,अजय शर्मा,अजय दुबे,सुनील पाठक

पार्टी के लिए समर्पित भाव से करूंगा कार्य--विकास वार्ष्णेय मंडल अध्यक्ष

Image
केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो पार्टी के लिए समर्पित भाव से करूंगा कार्य--विकास वार्ष्णेय मंडल अध्यक्ष डिबाई / नगर की बाटा वाली गली में राधेश्याम वार्ष्णेय(मार्डन शो रूम) के प्रतिष्ठान पर भाजपा के नगर अध्यक्ष विकास वार्ष्णेय (पेट्रोल पम्प वाले) का जोरदार स्वागत किया इस मौके पर एडवोकेट राजवीरसिंह,भोला भईया, महिला मोर्चा की जिलाध्या चन्द्रप्रभा वार्ष्णेय,मालती गोस्वामी, उपाध्यक्ष वीरपाल सिंह,महेश गुप्ता,शिवशंकर सेवा समिति अध्यक्ष महेशचन्द गुप्ता, सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे वही राधेश्याम जूता वालोंं ने सभी आगन्तुकों को गिफ्ट भेट कर सम्मानित किया । मनोनीत मंडल अध्यक्ष विकास वार्ष्णेय ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की समर्पित भाव से सेवा करूंगा और पार्टी के दिशानिर्देश में कार्य करके पार्टी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करूंगा ।

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो

Image
केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो सरकार की योजना के तहत बाटे विकलांग उपकरण डॉ अनीता लोधी ने वितरित किये दिव्यांगों हेतु उपकरण   डिबाई। (उगता सूरज  न्यूज़ परिवार) दिव्यांगजन समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं और हर दिव्यांग में कोई न कोई अद्भुत प्रतिभा छुपी होती है जो सामान्य व्यक्ति से बहतर होती है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे व्यक्तियों को 'दिव्यांग जन' का नाम दिया है।"   डॉ अनीता लोधी विधायक डिबाई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने उक्त संदेश दिव्यांग विद्यार्थियों को उपकरण और पुरूष्कार वितरित करते हुए उपस्थित जनसमुदाय और दिव्यांग जनों के अभिभावकों को दिया। सरकार के सर्व शिक्षा अभियान के तहत एलिम्को कंपनी कानपुर के सहयोग से वितरित 210 लाभार्थियों को 21 ट्राई साइकिल,100 श्रावण उपकरण, 83 कैलिपर्स, 52 मानसिक विकलांग किट, 44 व्हील चेयर, 27 रोलेटर, 13 सी.पी.चेयर, 2 क्रच, 1 स्मार्ट केन् सहित 343 उपस्करों का वितरण प्राथमिक विद्यालय भीमपुर, डिबाई दोराहे पर किया गया। डिबाई और दानपुर के खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण प्रसाद के संयोजन में श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, शरीरिक अक्षम

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो भाजपा नगर अध्यक्ष बने विकास वार्ष्णेय

Image
केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो भाजपा नगर अध्यक्ष बने विकास वार्ष्णेय डिबाई /विकास वार्ष्णेय के डिबाई नगर के अध्यक्ष पर भाजपाइयों ने खुशी मनाई। विकास वार्ष्णेय ने अध्यक्ष बनने पर कहा कि आप सभी के आर्शीवाद से में अध्यक्ष बना हूँ मै डिबाई क्षेत्र के विकास में सदैव आप सभी के साथ रहूँगा। मैं डिबाई नगर के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करूँगा। इसके बाद विकास वार्ष्णेय नगर अध्यक्ष ने नगर में घूमकर सभी नगर वासियों का आर्शीवाद लिया और अभिवादन किया।

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो 25000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Image
केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो 25000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार  डिबाई/नीरज सुदामा/ नरौरा थाना प्रभारी दिनेश चंद्र शर्मा ने थाना पुलिस बल और स्वाट टीम द्वारा जनपद गाजियाबाद से वांछित 25000 रुपए का पुरस्कार घोषित अपराधी गुलशन उर्फ अजय को गिरफ्तार किया। साथ में अवैध असलाह कारतूत भी बरामद किए।   एसएसपी संतोष कुमार के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराम यादव व अपर पुलिस अधीक्षक देहात हरेन्द्र कुमार के निर्देशन में दिनाँक 14/11/2019 की रात्रि में थाना प्रभारी दिनेश चंद्र शर्मा मय पुलिस बल के हमीद चौराहे पर सदिंग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी प्रभारी निरीक्षक स्वाट श्री सुधीर कुमार त्यागी मय पुलिस फोर्स के हमीद चौराहे पर आये और बताया कि नरौरा क्षेत्र में जनपद गाजियाबाद से वांछित एक पुरुस्कार घोषित अपराधी घूम रहा है। तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इनामी बदमाश गांधीघाट से नरौरा चौराहे की तरफ पैदल आ रहा है। सूचना मिलते ही दोनों टीमो ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए हजारे नहर के पास गोपालपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर छुपकर बदमाश का आने का इंतजार करने लगी। कुछ समय बाद

केपीसिंह न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ बच्चों के मन में शिक्षक करें राष्ट्रप्रेम का बीजारोपण (डॉ अनीता लोधी)

Image
केपीसिंह न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ बच्चों के मन में शिक्षक करें राष्ट्रप्रेम का बीजारोपण (डॉ अनीता लोधी) डिबाई । (उगता सूरज न्यूज)  विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ऐन्चोरा में "गंगा बांगर इंटर कॉलेज" के "स्थापना दिवस और बालदिवस 2019"   के सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्यातिथि डॉ अनीता लोधी विधायक डिबाई ने कार्यक्रम में सहभागी छात्र-छत्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बच्चों के मन से सार्वजनिक अभिव्यक्ति का भय निकलने के लिए उन्हें मंच उपलब्ध कराना आवश्यक है और विद्यालय के ये कार्यक्रम उन्हें इसका उचित अवसर प्रदान करते हैं।        उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे पठन पाठन के साथ बालकों के मन में राष्ट्रप्रेम, नैतिकता और मानवीय गुणों का बीजारोपण करें ताकि वे बड़े होकर एक अच्छे नागरिक की भूमिका में अपने परिवार, गांव, डिबाई क्षेत्र और राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें। मा. विधायक का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रधनाचार्य श्री अनिल राघव, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण और विद्यालय प्रवन्धक श्रीमती मोनिका राघव ने कहा कि हमारा सौभाग्य है जो कि हमारे क्षेत्र के लिये ऐसी योग

केपीसिंह उगता सूरज ब्यूरो चीफ मखेना पुल निर्माण जल्द पूरा हो (अनीता राजपूत विधायक

Image
केपीसिंह उगता सूरज ब्यूरो चीफ मखेना पुल निर्माण जल्द पूरा हो (अनीता राजपूत विधायक ) डिबाई । (उगता सूरज न्यूज पोर्टल) डॉ अनीता लोधी ने उक्त पुल के निर्माण की प्रगति का  जायज़ा लिया। ज्ञातव्य है कि उक्त पुल प्रत्येक वर्ष अनेकों जानें लेता रहा है, क्योंकि यह पुल अत्यंत संकरा है और इस पुल पर सड़क के दोनों ओर तीब्र घुमावदार मोड़ हैं जो रात्रि में तेज गति से आने वाले वाहनों की दुर्घटना का कारण बनते हैं। गतवर्षों में कई बस, ट्रक, कारें और अन्य वाहन नहर में समा चुके हैं। डिबाई विधानसभा क्षेत्र में आने के कारण डिबाई विधायक डॉ अनीता लोधी गतवर्ष से ही इसके निर्माण के लिये प्रयासरत थी, जो नवम्बर के अंत तक तैयार हो जायेगा। निर्माण विभाग के ठेकेदार विक्की गुप्ता ने बताया कि दो तीन दिन में पुल का स्लैब पड़ जायेगा लेकिन उसके उपरांत नई सड़क बनाकर पुल से जोड़ने में एक माह का समय लग सकता है। नववर्ष के आरम्भ में इस पुल को यातायात के लिये खोले जाने की संभावना है। विधायक ने ठेकेदार को यथाशीघ्र कार्य सम्पूर्ण करने का निर्देश दिया। मखेना नहर में पानी न आने की किसानों समस्या के सम्वन्ध में विधायक प्रतिनिधि पी.

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज पोर्टल ब्यूरो चीफ धर्मादा धर्मशाला में मनाई गई 130 वी जयंती

Image
केपीसिंह उगता सूरज न्यूज पोर्टल ब्यूरो चीफ धर्मादा धर्मशाला में मनाई गई 130 वी जयंती डिबाई/ (उगता सूरज न्यूज पोर्टल) नगर की धर्मदा धर्मशाला में नेहरू जी की 130 वी जयंती मनाई गई नेहरू जी के चित्र पर माला  पहनाकर पुष्प अर्पित किए गए उसके बाद  उनके  जीवन पर प्रकाश डालते हुए संचालक होडल सिंह आर्य ने बताया की जवाहरलाल नेहरू हमारे भारत के पहले प्रधानमंत्री थे नेहरू जी को बच्चों से बहुत प्यार था जिससे उन्हें चाचा नेहरू के नाम से भी जाना जाता है नेहरू जी का जन्म 14 नवंबर 1889 को ब्राह्मण परिवार इलाहाबाद में हुआ उन्होंने इलाहाबाद में वकालत की लंदन में शिक्षा प्राप्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता तेजपाल शर्मा ने की और संचालन होडिलसिंह आर्य ने किया। जयंती के अवसर पर नगर अध्यक्ष होडल सिंह आर्य ,योगेश प्रताप सिंह ब्लॉक अध्यक्ष,राजेंद्र शर्मा ,ओम प्रकाश शर्मा,राम बहुरी सिंह,रमेश गिरी ईश्वर प्रसाद लोधी विकास कुमार हरिनारायण शर्मा नेत्रपाल सिंह सुनील पाठक सोनू शर्मा श्री देव शर्मा समसुद्दीन वारसी रविंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज व्यूरो भाईचारा एकता कमेटी के द्वारा बैठक सम्पन्न

Image
केपीसिंह उगता सूरज न्यूज व्यूरो भाईचारा एकता कमेटी के द्वारा बैठक सम्पन्न डिबाई / (धमेंद्र लोधी पत्रकार)नगर के कोतवाली परिसर में भाई चारा एकता कमेटी की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह के द्वारा की गई। बैठक अनेकों वक्ताओं ने कहा कि अयोध्या के श्री राम मन्दिर के पक्ष में फैसला आने के बाद क्षेत्र की जनता ने  भाई चारा क़ायम कर  एक मिसाल पेश की है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार गौड़,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा चन्द्र प्रभा वार्ष्णेय,दिलीप कुमार गुप्ता,सईद गाजी,गिरिश बजरंगी, सन्दीप कुमार लोधी जितिन सांई,  गोपाल आढती,मुजाहिद अली,इकबाल अंसारी,बन्टी सभासद, अलिया भाई,तेज़पाल शर्मा पंडा जी,अनोखे लाल बार्ष्णेय,कमल वर्मा,राजीव अग्रवाल,अनिल गुप्ता टीआर,उमेश पापा, आदि नगर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

Kpsingh news पंडित नेहरू जी की बनाई गई 130 वींं जयंती डिबाई। (उगता सूरज न्यूज़)

Image
  Kpsingh news  पंडित नेहरू जी की बनाई गई 130 वींं जयंती डिबाई। (उगता सूरज न्यूज़) हरिओम दुबे गेस्ट हाऊस पर 14 नवम्बर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन बालदिवस के रूप में बच्चों के बीच मनाया गया।इस अवसर पर देश भक्ति के गीत गाये गए।नगर व क्षेत्र  से पधारे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम की अध्यक्षता प.खुशीराम जी ने की और सन्चालन विजय पण्डित (छोटी कसेर वालों ने किया  इस मौके पर  प्रकाश शर्मा, एड. सतीश शर्मा ,आलोक कुमार, दिनेश गोस्वामी सलीम खान ,सलमान कादरी ,गंगा प्रसाद बाल्मीकि,श्री देव शर्मा,प्रमोद कुमार सिंघल,जानकी प्रसाद, शशिकांत शर्मा ,तरुण गोड़, मुकेश शर्मा, आशु कुमार ,नवींन कुमार दौलत पुर ,कृष्ण कांत दुबे,सुनील पाठक,कुमरपाल सिंह,सर्वेश शर्मा धारकपुर,प्रदीप शर्मा, निब्बी गुरु, बिल्लू दुबे।कार्यक्रम संयोजक हरिओम दुबे ने कार्यक्रम के समापन पर आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत दूसरा गम्भीर घायल

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत दूसरा गम्भीर घायल डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज) शिकारपुर मैं दर्दनाक हादसा ,अंकित पुत्र पुत्र युधिष्ठिर उम्र 23 वर्ष मोहल्ला मुफ्ती वाडा़ निवासी की दर्दनाक मौत हो गई चार बहनों में सबसे छोटे इकलौते अंकित बाइक पर अपने दोस्त अरुण पुत्र विशंभर के साथ अपनी बहन की सगाई लेकर दिल्ली जा रहा था जिसकी कल शादी थी शिकारपुर से निकलते ही साबुन फैक्ट्री के पास सांड को बचाने के चक्कर में सामने से आ रहे एक दस टायरा ट्रक UP 24 T 5382 ने सर बुरी तरह कुचल दिया जिसमें अंकित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई दूसरा बाइक सवार अरुण को गंभीर हालत में हायर सेंटर भेजा गया सांड के ट्रक से टकराने पर दो टुकड़े हो गए ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया ,सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंह मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और मृतक अंकित के शव को पोस्टमार्टम के लिए बुलन्दशहर भेजा, सीएचसी शिकारपुर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था क्योंकि कल अंकित की छोटी बहन की शादी थी लोगों ने नगरपालिका की लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा को गौवंशों के लिए गौशाला निर्माण होने

सड़क किनारे पड़ी लकड़ी को देख नाराजगी जताते हुए मंडी सचिव को बुलाकर जुर्माना वसूलने के दिए निर्देश सड़क किनारे पड़ी लकड़ियों को हटवाने के दिए निर्देश डिबाई। (उगता सूरज न्यूज)

Image
  सड़क किनारे पड़ी लकड़ी को देख नाराजगी जताते हुए मंडी सचिव को बुलाकर जुर्माना वसूलने  के दिए निर्देश सड़क किनारे पड़ी लकड़ियों को हटवाने के  दिए निर्देश डिबाई। (उगता सूरज न्यूज) कुबेर इन्टर कालेज के समीप सड़क किनारे पड़ी लकड़ियों से टकराकर युवक की मौत हो गई थी जिसको प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सड़क किनारे पड़ी लकड़ियों के मालिकों को निर्देश दिया कि तुरंत लकड़िया हटवाली जाए । एसडीएम संजय कुमार सिंह और सीओ विक्रम सिंह ने मंडी सचिव को बुलाकर चालान व जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए

गंगा प्रहरी, गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर्णवास में गंगा दिवस का आयोजन

Image
केपीसिंह चौहान गंगा प्रहरी, गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन  कर्णवास में गंगा दिवस का आयोजन डिबाई। कर्णवास/(उगता सूरज न्यूज) कर्णवास में विश्व प्रहरी विधि भारत w.w.f. एवं वन विभाग नमामि गंगे जल शक्ति मंत्रालय द्वारा गंगा नदी दिवस पर्व मनाया गया गंगा उत्सव में सर्वप्रथम जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें w.w.f. के गंगा मित्र एवं नमामि गंगे के गंगा प्रहरी व वन विभाग के सभी अधिकारी व गांव के लोग एवं गंगा समिति कर्णवास के साथ-साथ स्वरोस्की की जल पाठशाला के बच्चों ने भाग लिया स्वरोस्की जल पाठशाला के बच्चों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता कराई गई साथ में एसडीओ वन विभाग भी शामिल रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए w.w.f. के सहायक परियोजना अधिकारी हिमांशु शर्मा वन विभाग के रेंजर, डिप्टी रेंजर, पुष्पेंद्र शर्मा ,विनोद शर्मा व ग्राम प्रधान पति ,राजपाल सिंह ,किशन लाल शर्मा आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश के डॉल्फिन ऐवेस्डर अखिलेश कुमार वैदिक ने किया।

गोपाष्टमी के पावन पर्व पर भजन कीर्तन के साथ निकली शोभायात्रा

Image
Kpsingh   गोपाष्टमी के पावन पर्व पर भजन कीर्तन के साथ निकली शोभायात्रा  डिबाई। (उगता सूरज न्यूज) भाजपा में हिंदूवादी संगठनों ने गोपाष्टमी पर एक नगर फेरी निकाली इसमें इस्कॉन मंदिर वृंदावन के श्रद्धालु ने भाग लिया उनके साथ नगर के भाजपा व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे भाजपा की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा वार्ष्णेय,  डॉक्टर सुबोध प्रदीप गर्ग अशोक जायसवाल अंशु संदीप गुरु वीरेंद्र वार्ष्णेय पूनम वार्ष्णेय आदि अनेक महिला व पुरुष मौजूद थे गाय को चारा खिलाते हुए युवक साथ लेकर चल रहे थे डोले में गाय की बछिया में कृष्ण के रूप में एक बालक विराजमान था नगर में इस कार्यक्रम से संदेश दिया गया कि हमें गाय की सेवा करनी चाहिए जीवन में गाय का कितना महत्व है

जिला प्रशासन का एक ही उद्देश्य हमारा जनपद अमन चैन से रहे- जिलाधिकारी सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने में धर्मगुरु संभ्रांत नागरिकों की अहम भूमिका -एसएसपी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली तो होगी दंडात्मक कार्यवाही उपस्थित धर्मगुरु संभ्रांत नागरिकों ने भी शांति सद्भावना का यकीन दिलाया जनपद के धर्मगुरु संभ्रांत नागरिकों की जिला प्रशासन के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक संपन्न बुलन्दशहर/डिबाई।(उगता सूरज न्यूज)

Image
जिला प्रशासन का एक ही उद्देश्य हमारा जनपद अमन चैन से रहे- जिलाधिकारी सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने में धर्मगुरु संभ्रांत नागरिकों की अहम भूमिका -एसएसपी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली तो होगी दंडात्मक कार्यवाही उपस्थित धर्मगुरु संभ्रांत नागरिकों ने भी शांति सद्भावना का यकीन दिलाया जनपद के धर्मगुरु संभ्रांत नागरिकों की जिला प्रशासन के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक संपन्न बुलन्दशहर/डिबाई।(उगता सूरज न्यूज) जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में जनपद के मुस्लिम धर्म धर्म गुरू तथा संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर आगामी 10, 15 दिनों में अयोध्या प्रकरण पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णय दिए जाने के फल स्वरुप कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जनपद के अमन-चैन और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का एक ही उद्देश्य है कि जनपद बुलंदशहर में अमन चैन शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जिला प्रशासन बिल्कुल निष्पक्ष भाव से कार्य करेगा उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च

किसान आयोग का गठन किया जाए जिसका अध्यक्ष भी किसान हो

Image
किसान आयोग का गठन किया जाए जिसका अध्यक्ष भी किसान हो डिबाई/अनूपशहर।(उगता सूरज न्यूज) भाकियू भानु कार्यकर्ताओं द्वारा अनूपशहर आने पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह का अभूतपूर्व स्वागत डॉक्टर अंबेडकर पार्क पर व पालिका अध्यक्ष गोपाल शर्मा द्वारा पालिका प्रांगण में किया गया नगर पालिका कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अनूप शहर कोतवाली में हमारे कार्यकर्ताओं के ऊपर धरना प्रदर्शन करने के लिए लिखा गया है जबकि वह धरना प्रदर्शन भाकियू टिकैट द्वारा किया गया था यह मुकदमा अविलंब खत्म नहीं किया गया तो मेरे द्वारा आंदोलन किया जाएगा इस संबंध में बुलंदशहर कप्तान साहब से भी वार्ता की गई भाकियू भानु की एक राष्ट्रीय पंचायत उत्तराखंड हरिद्वार के रोड़ी वाला में संपन्न हुई जिसमें किसान आयोग का गठन किया जाए गठित आयोग में सभी सदस्य अध्यक्ष किसान ही हो किसान आयोग ही फसल के दाम तय करें करें पिछली सरकार की नीतियों के कारण देश भर का किसान कर्ज में डूबा हुआ है सभी प्रकार के  कर्जों को माफ किया जाए 60 वर्ष आयु के पूर्ण करने वाले कि
  लूट और मारपीट के पांच आरोपियों को भेजा जेल डिबाई/छतारी ।(उगता सूरज न्यूज) कार सवारों के साथ मारपीट व लूटपाट के मामले में पकड़े गए 5 आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया पुलिस ने आरोपियों से लूट के ₹2000 व एक कुंडल बरामद किया है 29 अक्टूबर को अलीगढ़ के तेज पुर निवासी उल्फत सिंह चौहान अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के बाद कार से नोएडा जा रहे थे छतारी में साइड लेने के ऊपर दूसरे कार सवार युवकों से कहासुनी हो गई जिसमें दूसरे कार सवार युवकों ने अपने गांव टुंडाखेड़ा से 25 युवकों को बुलाकर नोएडा जा रहे उल्फत सिंह चौहान उनकी पत्नी व बेटी के साथ मारपीट कर कुंडल मोबाइल और ₹2000 लूट लिए थे उल्फत सिंह चौहान ने गांव टुंडाखेड़ा निवासी चार नामजद और एक दर्जन अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने रविवार की सुबह टुंढाखेड़ा गेट से नीरू पुत्र राजवीर ,सुभाष पुत्र चंद्रपाल ,रोबिन पुत्र चंद्रपाल,प्रमोद पुत्र  भवेंद्र व कल्याण पुत्र वीरेंद्र निवासी गण टुंडाखेड़ा को पकड़ लिया पुलिस ने नीरू के कब्जे से लूट के ₹2000 सुभाष के कब्जे से कुंडल बरामद कर जेल भेजा है थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र मलिक ने

डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर मनाया गया विधायक का जन्मदिन

Image
डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर मनाया गया विधायक का जन्मदिन डिबाई। डॉ अनीता लोधी, विधायक डिबाई के जन्मदिन को लेकर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता के बीच काफी उत्साह रहा। डिबाई की जनप्रिय विधायक डॉ अनीता लोधी के जन्मदिन को मनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने डिबाई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कोने से बीस स्थनों को चयनित किया। वीरांगना अवंतीबाई चौक भीमपुर से महारानी अवंतीबाई की प्रतिमा पर माल्यर्पण से आरम्भ विधायक के जन्मदिन की यह जनसंपर्क यात्रा डिबाई विधानसभा क्षेत्र के कोने कोने से होती हुई विधायक कार्यालय पर समापन सभा के रूप में परिवर्तित हुई। क्षेत्र के 21 चयनित क्षेत्रों पर फूलमालाओं और गुब्बारों से सुसज्जित स्थलों  पर स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं ने अपनी जनप्रिय विधायक का अभिनंदन करते हुए मिष्ठान वितरित किया। नारी शक्ति और महिला सम्मान के लिए समर्पित डॉ अनीता लोधी की जन्मदिन यात्रा में जगह-जगह प्रमुखतया भीमपुर, खुशरूपुर, नहर पुल हीरापुर, गंगापुर, कर्णवास, राजघाट, बदरपुर, दीनदयाल चौक नरौरा,अकरवास, एस.एस.डी. स्कूल डिबाई, गोविंदपुर फाटक, धरमपुर चौराहा, तन्मय गैस एजेंसी, कोठी

शिवा होटल से बाईक चोरी

  शिवा होटल से बाईक चोरी डिबाई।(उगता सूरज न्यूज) धर्मपुर रोड के शिवा होटल पर खाना खाते समय शुक्रवार की शाम 6:00 बजे रोहतास निवासी गालिवपुर की स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी हो गई रोहतास ने बताया कि मैं डिबाई में मजदूरी का कार्य करता हूं मैं बाइक अपने भाई भरत से मांग कर लाया था जिसकी तहरीर मैंने थाने में दे दी है

छठ पूजा व्रत रख कर दिया सूर्य को अर्घ्य

Image
छठ पूजा व्रत रख कर दिया सूर्य को अर्घ्य डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज) लोक आस्था का पवित्र छठ पूजा का व्रत देवरा इंटर कॉलेज कांड वास के अध्यापक विजय कुमार राय उनकी पत्नी संगीता राय एवं चेतराम इंटर कॉलेज के अध्यापक नीरज राय ने धूमधाम से मनाया । 3 दिन उपवास करने के बाद शाम को सूर्य को अर्घ्य दिया अगले दिन सुबह सूर्योदय के समय अर्घ्य देने के पश्चात व्रत का समापन किया।