Posts

Showing posts from February, 2020

आजाद पार्क पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनायीं पूर्णतिथि

Image
आजाद पार्क पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनायीं पूर्णतिथि डिबाई(केपीसिंह चौहान)चंद्रशेखर आजाद पार्क निकट पुलिस चौकी पर चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया वक्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद जी के क्रांतिकारी विचारों एवं देश की आजादी में उनके योगदान पर प्रकाश डाला ! उपस्थित जनसमूह चंद्रशेखर आजाद जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी इस मौके पर निरंजन लाल सिंघल, डोरी लाल सिंघल, संदीप गुरु, अशोक अग्रवाल, अंशुल वार्ष्णेय (गुरु), राकेश कुमार, अभिषेक सिन्हा, पिंटू पंडित, संजय सैनी, चमन कुमार, प्रदीप ठाकुर सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए !

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर म़ें अभिभावक सम्मेलन का आयोजन,छात्र, छात्राओं द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति कार्यक्रम

Image
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर म़ें अभिभावक सम्मेलन का आयोजन,छात्र, छात्राओं द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति कार्यक्रम डिबाई । रेलवे रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्या अग्रवाल ने की व संचालन रामहरि शर्मा ने किया कार्यक्रम में स्कूल व्यवस्थापक विजय कुमार शर्मा ने कहा कि स्कूल में टीचर्स द्वारा छात्र छात्राओं को संस्कार देकर अच्छे नागरिक बनाकर देश का नाम रोशन कर सकें कार्यक्रम में मंच परर स्कूली छात्र छात्राओं ने सास्कृतिक,हसते गाते धूम मचाते,व्यायाम एवं राष्ट्रीय तिरंगे की मीनार बनाकर प्रस्तुति की जिसने सभी का मन मोह लिया। मंचासीन अतिथियों द्वारा अग्रणीय रहे हर्ष,कु०साक्षी,अशिमा,शिवानी व अंजली का उत्साहवर्धन कर पुरूष्कार दियें अभिभावकों से स्कूल की शिक्षा में समस्याओं से अवगत कराने के लिए कहा गया जिससे बच्चों के शिक्षा के क्षेत्र में हो रही कमियों को सुधारा जा सकें गिरराज वार्ष्णेय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विधाभारती अखिल हिन्दू विश्व परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाएं हैं विधाभारती का कार्य अच्छा नागरिक बना

विधानसभा संयोजक बनायें जाने पर फूल माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत

Image
विधानसभा संयोजक बनायें जाने पर फूल माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत डिबाई।भारतीय जनता पार्टी विधानसभा डिबाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा राजवीर सिंह जिला प्रतिनिधि के प्रतिष्ठान भीमपुर पर अजय कुमार लोधी को विधानसभा डिबाई का संयोजक बनाए जाने पर उन्हें साफा पहनाकर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लड्डू खिलाकर जोरदार स्वागत किया और सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे की पार्टी को निरंतर आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण योगदान देते रहेंगे ताकि पार्टी निरंतर अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकें और  भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आम आदमी का भला हो सके स्वागत करने वालों में हंसराज सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, राजवीर सिंह जिला प्रतिनिधि, डॉ0 जितेंद्र लोधी, गोविंद सिंह नेताजी, योगेंद्र सिंह सेक्टर संयोजक, चंद्रपाल सिंह पोस्टमैन, जयप्रकाश  पूर्व मंडल मंत्री, रमेश चंद्र बूथ अध्यक्ष ,भगवती प्रसाद, भागेश्वर लोधी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे

किसान यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन,एसडीएम को सौंपा किसानों की समस्या का ज्ञापन

Image
किसान यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन,एसडीएम को सौंपा किसानों की समस्या का ज्ञापन डिबाई(केपीसिंह चौहान) किसान यूनियन की बैठक तहसील प्रांगण में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सचिव कांति प्रसाद शर्मा ने की किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन जिसमें आवारा पशुओं के द्वारा फसलों को नुकसान पंचायत स्तर पर गौशाला निर्माण कर समस्या का समाधान, प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु विकासखंड तहसील स्तर पर कैंप लगाकर किसानों की समस्याओं का निराकरण करना,60 वर्ष से ज्यादा की उम्र के किसानों को ₹10000 प्रति माह मिले पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को समय पर क्षतिपूर्ति का भुगतान, बिजली की बढ़ी दरों को वापस लिया जाए,किसान की मृत्यु के बाद 20 दिन में वारिसान के नाम भूमि में दर्ज किए जाएं। मासिक किसान बैठक में ओमप्रकाश मीणा,विशंभर सिंह,भूदेव सिंह,धर्म सिंह, चंद्रभान मीणा,भूप सिंह तहसील अध्यक्ष एवं सैकड़ों किसान मौजूद रहे पत्रकार-केपीसिंह चौहान(बुलन्द संदेश न्यूज पेपर)7505865723

ससमय समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर पुनः काम बन्द हड़ताल की चेतावनी

ससमय समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर पुनः काम बन्द हड़ताल की चेतावनी डिबाई।अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस नगर शाखा डिबाई में सफाई कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर दिनांक 21/1/2020 को नगर पालिका को ज्ञापन दिया जिसमें समस्त सफाई कर्मचारियों ने मांग पूरी ना होने पर दिनांक 20/2/ 2020 से काम बंद हड़ताल की चेतावनी दी थी किंतु दिनांक 19/2/2020 को अधिशासी अधिकारी डिबाई व कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के बीच हुई वार्तालाप में नगर पालिका द्वारा कर्मचारियों की ससमय समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया जिसमें जनसंख्या के अनुसार कर्मचारी की भर्ती कर्मचारियों की भविष्य निधि की मांग कर्मचारियों के लिए आश्रय गृह कर्मचारियों के गलत कटे हुए वेतन की वापसी शासनादेश द्वारा ठेका कर्मचारी की वेतन वृद्धि नियमित कर्मचारियों की धनराशि उपलब्ध कराना इत्यादि शामिल है समझौते में नगर शाखा अध्यक्ष रामकिशोर मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष विजय कुमार व संगठन प्रदेश मंत्री कमल सिंह उपस्थित रहे साथ ही कमल सिंह ने ससमय समस्याओं के निस्तारण नहीं होने पुनः काम बंद हड़ताल की चेतावनी भी दी है

समारोह का आयोजन कर नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष का किया स्वागत

Image
समारोह का आयोजन कर नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष का किया स्वागत   डिबाई।(केपीसिंह चौहान) मथुरिया इंटर कॉलेज में भाजपा के समर्पित राजेंद्र उर्फ डैनी भैया ने  नगर व क्षेत्र की जनता में भाजपा की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने में हमेशा अहम भूमिका निभाई है वहीं नवनिर्वाचित राजवीर सिंह एडवोकेट को भाजपा के द्वारा जिलाउपाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं हमेशा पार्टी के दिशानिर्देशन में  कार्य करूंगा कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विकास वार्ष्णेय ने की स्वागत समारोह में चंद्र पाल सिंह डेरी वाले ,वीरपाल सिंह , रविंद्र सिंह उर्फ डैनी नेत्रपाल सिंह, रामचंद्र प्रधान, नेम सिंह , बी पी सिंह नरोरा, राकेश नरोरा ,अशोक प्रधान , राजू यादव, अनिल मास्टर ,अनार सिंह ब्लॉक प्रमुख डिबाई, विकास वार्ष्णेय, नन्दन पहलवान,जमुनादास प्रधान, गिरीश यादव ,रोशन लाल , तरुण कुमार ,जितेंद्र ,सुरेंद्र पंडित  ,योगेंद्र फौजी ,योगेश, दिनेश ,प्रियकांत एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

अजय सागर बने भाजपा जिला मंत्री

Image
अजय सागर बने भाजपा जिला मंत्री  डिबाई। भारतीय जनता पार्टी ने डिबाई नगरवासी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय सागर का जिला कार्यकारिणी हेतु मंत्री पद पर मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर डिबाई नगर में खुशी की लहर दौड़ गई। डिबाई मंडल अध्यक्ष सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता डिबाई विधायक कार्यालय पर उपस्थित हो गए और अजय सागर के नगर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया। उपस्थित जन समूह ने श्री सागर को फूलमालाओं से लाद दिया और मिष्ठान वितरण कर उनका अभिनंदन किया। डिबाई मंडल अध्यक्ष विकास वार्ष्णेय ने विचार रखते हुए कहा कि सागर इस दायित्व के सर्वथा योग्य व्यक्ति हैं और उनका मनोनयन डिबाई की जनता का सम्मान है। विपिन महेश्वरी पूर्व नगर अध्यक्ष ने कहा कि सागर ज़मीनी स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करते रहें। भूपसिंह नेता जी किसान यूनियन ने कहा कि डिबाई क्षेत्र सन 1957 से ही भाजपा का गढ़ रहा है लेकिन जिला स्तर पर इस क्षेत्र की उपेक्षा होती रही है। जिस क्षेत्र ने सर्वाधिक बार जनसंघ और भाजपा की झोली में सीट डाली है उस क्षेत्र से भाजपा ने कभी ज़िला अध्यक्ष नहीं बनाया है। हम शीर्ष नेतृत्व से निवेदन करते हैं क

युवा भाजपा नेता ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि

युवा भाजपा नेता ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि डिबाई ।(केपीसिंह चौहान)भीमपुर दोराहे पर विशाल केंडल मार्च निकालकर शहीदों दी श्रद्धांजलि कैंडल मार्च आनंद रेस्टोरेंट से शुरू होकर चौराहे का भ्रमण करते हुए वीरांगना अवंतिकाबाई लोधी पार्क जाकर समाप्त हुआ कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए जिन्होंने भारत माता की जयघोष करते हुए वीरांगना अवंतिकाबाई पार्क पर जाकर भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी तथा पाकिस्तान द्वारा किए गए इस कायराना हमले के लिए कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए अवंतिकाबाई पार्क के चारों ओर मोमबत्तियां लगाई गईं और शहीदों के लिए कुछ मिनट का मौन रखा गया कैंडल मार्च में युवा भाजपा नेता आनंद लोधी, डॉ जितेंद्र लोधी, रामचंद्र प्रधान, चंद्रपाल सिंह, अभिषेक, रामबाबू सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अली मोहम्मद, मूवीन मोहम्मद, अमन लोधी, जयप्रकाश लोधी, नीरज राजपूत, सुनील एजेंट, मुकेश एल बी एस, राकेश लोधी मैनेजर, मोहम्मद इस्लाम, राकेश कुमार, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

मां बेटे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम

Image
मां बेटे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम  डिबाई (केपीसिंह चौहान)  नगर के मोहल्ला काजी खेल के निवासी चंद्रसेन प्रजापति की पत्नी व बेटे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई बताया जाता है कि चंद्रसेन के परिवार में धर्मवीर सबसे बड़ा बेटा था जिसके परिवार में तीन लड़कियां हिमानी, महक,अनुष्का व एक बेटा मयंक है वह अपनी माता जी को सासनी से स्कूटी पर बुला कर ला रहा था कि अचानक सामने से आ रही मैक्स गाड़ी का टायर फट गया जिससे स्कूटी टकरा गई जिसमें धर्मवीर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि चन्द्रसैन की पत्नी पदमा गम्भीर रूप से घायल थी जिसे उपचार के लिए अलीगढ़ ले जाया गया इलाज के दोरान उसकी भी मौत हो गयी जिसका अलीगढ़ में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया जबकि धर्मवीर का पोस्टमार्टम बुलन्दशहर में किया गया पोस्टमार्टम होने के बाद जैसे ही बाँडी घर आयी क्षेत्र की जनता का हुजूम देखने उमड़ पड़ा परिवार में एक साथ दो मौतों से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था

डिबाई के ग्राम हीरापुर में नहर की पटरी पर चार गायों के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गयी

Image
  डिबाई के ग्राम हीरापुर में नहर की पटरी पर चार गायों के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गयी डिबाई  । (केपीसिंह चौहान) क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में उस समय अफरातफरी  का माहौल हो गया जब ग्रामीणों को चार गायों के अवशेष नहर की पटरी पर पडे मिले, एक साथ चार गायों के अवशेष मिलने से यह ख़बर जंगल की आग की तरह फैल गई और जिसने भी यह खबर सुनी घटनास्थल की ओर दौड़ लिया। ग्राम प्रधान नवरत्न सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही सी ओ विक्रम सिंह एवं कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार गौड़ मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और हर बिन्दु पर गहनता सेजांच की और बताया कि गायों को किसी अन्य स्थान पर बध करके माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से अवशेष यहां फेंके गए हैं, जल्द ही आरोपियों की तलाश कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मौके पर बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के भूप्रकाश वजाज,लवकुश, हरिसिंह, सत्यवीर,सतेंद्र कुमार, कपिल कुमार, विकास वर्मा, कार्यकर्ताओं ने म्रत गायों के अवशेषों को ग्रामीणों की मदद से वहीं खेतों में दफना दिया।वहीं बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर सरकार द्वार

मिस कॉल देकर करें CAA का समर्थन _हरीश ठाकुर

Image
मिस कॉल देकर करें CAA का समर्थन _हरीश ठाकुर डिबाई । (केपीसिंह चौहान)मथुरिया जनता इंटर कॉलेज में क्षेत्रीय संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश  प्रभारी विधानसभा क्षेत्र डिबाई रविंद्र सिंह डैनी की अगुवाई में नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए के समर्थन में मिस्ड कॉल एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता से की अपील कार्यक्रम में आयें भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश हरीश ठाकुर ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए  नागरिकता देने के लिए बनाया गया है नागरिकता छीनने के लिए नहीं बना है राजनीतिक पार्टियां मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए मुद्दा बनाकर लोगों को भ्रर्मित कर रही हैं इससे सरकार की छवि खराब हो क्योंकि भाजपा की सरकार ने हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाने के लिए मजबूत निर्णय लेकर जनहित में कार्य किए हैं जिससे राजनीतिक पार्टियां बौखला गई है और लोगों को भ्रमित कर मुद्दा बना रही है जबकि नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए नागरिक छीनने के लिए नहीं देने के लिए बना है यह दूसरे चरण का हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नगर के वुथ,मंडल अध्यक्ष, मंडल उपाध्यक्ष एवं भाजपा
यात्री प्रतीक्षालय की मांग पर होगा जल्द कार्य नगरपालिका अध्यक्ष ने दी मौखिक स्वीकृति डिबाई (केपीसिंह चौहान) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एन०एच०ए०आई०) द्वारा आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान डिबाई पैंठ चौराहा बस स्टॉपेज पर पुलिस सहायता केंद्र एवं यात्री प्रतिक्षालय को अतिक्रमण मानते हुए ध्वस्त करा दिया गया था ! पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण कराने वाली संस्था जन जागृति परिषद, डिबाई के पदाधिकारियों के भरसक प्रयास के बावजूद भी उक्त इमारत पर जेसीबी चला दी गई...किंतु परंतु विभाग द्वारा नगर के मुख्य बस स्टॉपेज पर भी कोई स्थाई या अस्थाई यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे महिलाओं,वृद्धजनों, आम नागरिकों सहित पुलिसकर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए डिबाई दर्शन स्मारिका समिति द्वारा यात्री प्रतीक्षालय की मांग से संबंधित ज्ञापन संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि गणों को दिया जा रहा है इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा नगर की कुछ मुख्य सामाजिक संस्थाओं से इस कार्य में आगे आने की अपील की इस संबंध में समिति के प्रवक्ता अभिषेक सिन्हा ने बताया कि ड

दो सड़कों और एक पुल के निर्माण का मार्ग प्रसस्त

Image
दो सड़कों और एक पुल के निर्माण का मार्ग प्रसस्त  डिबाई । (केपीसिंह चौहन) विधान सभा क्षेत्र में मा. विधायक डॉ अनीता लोधी ने दो सड़कों ने आज दो सड़कों का पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया जिससे क्षेत्र में दो और सड़कों के बनने का मार्ग प्रसस्त हो गया। ग्राम पंचायत भैरिया हरिद्वारपूर में कर्णवास-अनूपशहर मार्ग से मोहम्मदपुर भैरिया संपर्क मार्ग और ग्राम नगला मऊ संपर्क मार्ग का शिलान्यास करते हुए क्षेत्र  उनके प्रयास से कराये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रामघाट जरगवां रोड़ पर उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग लखनऊ द्वारा ₹. एक करोड़, उन्तीस लाख सत्ताईस हजार प्रारम्भिक आगरण लागत का स्थानीय लोक निर्माण विभाग को पत्र प्राप्त हो गया है। यह निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा। उक्त स्थान पर पुराना पुल अत्यंत संकरा था जो पर घुमावदार सड़क से जुड़ा है और आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बनता रहा है। रामघाट क्षेत्र में उक्त पुल के निर्माण की खबर से स्थानीय जनता ने विधायक के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए राहत की सांस ली।

उपजिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत की जमीन को खाली करने के दिए आदेश

Image
उपजिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत की जमीन को खाली करने के दिए आदेश डिबाई  ।(केपीसिंह चौहान) तहसील के ग्राम पंचायत बैलोन में उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने बैलोन पेठ के पास ग्राम पंचायत की भूमि पर लगी दुकानों को तीन दिन के अंदर हटाने के आदेश दिए। उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि अगर तीन दिन के अंदर ग्राम समाज की भूमि पर से कब्जा नही हटाया तो सभी दुकानदारों पर कांनूनी कार्यवाही की जायेगी और जुर्माना भी लगाया जायेगा। उपजिलाधिकारी संजय सिंह के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह लेखपाल आदि अधिकारी उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने ग्राम प्रधान को आदेश दिया कि बैलोन में दुकानदारों ने अपनी स्लैब रोड पर लगा रखी हैं जिससे बाजार का रास्ता संकरा हो गया है उन्हें भी तुड़वाया जाये। जो भी विरोध करे उस पर हम कानूनी कार्यवाही करेंगे। उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने ग्राम समाज की भूमि की कब्जामुक्त कराने के लिए एक टीम गठित कर दी है जो ग्राम समाज की भूमि को तीन दिन के अंदर कब्जामुक्त करायेगी।

सड़क पार करने में होती है छात्र छात्राओं को परेशानी

Image
सड़क पार करने में होती है छात्र छात्राओं को परेशानी डिबाई ।(केपीसिंह चौहान) नगर के पेठ चौराहे व महादेव चौराहे पर स्कूली बच्चों को सड़क पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि चौराहों पर कोई भी ट्रेफिक पुलिस का सिपाही नहीं होता जिससे वाहनों से बचने में स्कूली छात्र छात्राओं को मुश्किल का सामना करना पड़ता है  स्कूल की छुट्टी होने पर अभिभावकों को स्कूल जाकर बच्चों को लाना पड़ता है यदि चौराहो पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात कर दिये जायें तो सड़क पर गुजने वाले वाहनों को दिशानिर्देश जारी करके बच्चों को सड़क पार करने में आसानी होगी और अभिभावकों को सड़क पार करवाने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है इस समस्या का समाधान प्रशासनिक अधिकारियों को अवश्य करना चाहिए । डिबाई ।(केपीसिंह चौहान) नगर के पेठ चौराहे व महादेव चौराहे पर स्कूली बच्चों को सड़क पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि चौराहों पर कोई भी ट्रेफिक पुलिस का सिपाही नहीं होता जिससे वाहनों से बचने में स्कूली छात्र छात्राओं को मुश्किल का सामना करना पड़ता है  स्कूल की छुट्टी होने पर अभिभावकों को स्कूल जाकर बच्चों को लाना प

न्यू चिराग कंप्यूटर्स का हुआ उद्घाटन

Image
न्यू चिराग कंप्यूटर्स का हुआ उद्घाटन  डिबाई । (केपीसिंह चौहान) नगर के रेलवे रोड निकट स्टेट बैंक के नजदीक न्यू चिराग कम्प्यूटर्स का उदघाटन केपीसिंह ने फीता काटकर किया प्रतिष्ठान के संचालक श्यामवीर सिंह ने बताया कि कम्प्यूटर की सर्विस करने के लिये क्षेत्र वासियों को बाहर जाना पड़ता था हमारे यहाँ नये व पूराने कम्प्यूटर व सामान मिलेगा और सर्विस भी की जायेगी जिससे क्षेत्र की जनता का समय बचेगा और हर समस्या का समाधान भी तुरन्त हो जायेगा ।