Tuesday, 25 February 2020

विधानसभा संयोजक बनायें जाने पर फूल माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत

विधानसभा संयोजक बनायें जाने पर फूल माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत

डिबाई।भारतीय जनता पार्टी विधानसभा डिबाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा राजवीर सिंह जिला प्रतिनिधि के प्रतिष्ठान भीमपुर पर अजय कुमार लोधी को विधानसभा डिबाई का संयोजक बनाए जाने पर उन्हें साफा पहनाकर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लड्डू खिलाकर जोरदार स्वागत किया और सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे की पार्टी को निरंतर आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण योगदान देते रहेंगे ताकि पार्टी निरंतर अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकें और  भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आम आदमी का भला हो सके स्वागत करने वालों में हंसराज सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, राजवीर सिंह जिला प्रतिनिधि, डॉ0 जितेंद्र लोधी, गोविंद सिंह नेताजी, योगेंद्र सिंह सेक्टर संयोजक, चंद्रपाल सिंह पोस्टमैन, जयप्रकाश  पूर्व मंडल मंत्री, रमेश चंद्र बूथ अध्यक्ष ,भगवती प्रसाद, भागेश्वर लोधी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...