Wednesday, 26 February 2020

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर म़ें अभिभावक सम्मेलन का आयोजन,छात्र, छात्राओं द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति कार्यक्रम

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर म़ें अभिभावक सम्मेलन का आयोजन,छात्र, छात्राओं द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति कार्यक्रम



डिबाई । रेलवे रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्या अग्रवाल ने की व संचालन रामहरि शर्मा ने किया कार्यक्रम में स्कूल व्यवस्थापक विजय कुमार शर्मा ने कहा कि स्कूल में टीचर्स द्वारा छात्र छात्राओं को संस्कार देकर अच्छे नागरिक बनाकर देश का नाम रोशन कर सकें
कार्यक्रम में मंच परर स्कूली छात्र छात्राओं ने सास्कृतिक,हसते गाते धूम मचाते,व्यायाम एवं राष्ट्रीय तिरंगे की मीनार बनाकर प्रस्तुति की जिसने सभी का मन मोह लिया। मंचासीन अतिथियों द्वारा अग्रणीय रहे हर्ष,कु०साक्षी,अशिमा,शिवानी व अंजली का उत्साहवर्धन कर पुरूष्कार दियें अभिभावकों से स्कूल की शिक्षा में समस्याओं से अवगत कराने के लिए कहा गया जिससे बच्चों के शिक्षा के क्षेत्र में हो रही कमियों को सुधारा जा सकें गिरराज वार्ष्णेय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विधाभारती अखिल हिन्दू विश्व परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाएं हैं विधाभारती का कार्य अच्छा नागरिक बनाना, देश की सेवा करना,राष्ट्रप्रेम एवं संस्कार देकर उज्जवल भविष्य बनाना है कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह, तिलक राज साहनी, आवेश वार्ष्णेय, राजेश कुमार आर्य, नरेन्द्र एवं समस्त स्कूली स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहें।
पत्रकार-केपीसिंह चौहान 7505865723
बुलन्द संदेश न्यूज पेपर

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...