Tuesday, 13 May 2025

जनकल्याण हेतु वन खंडेश्वर मन्दिर के महंत गीता गिरी बाबा 41 दिन की समाधि पर बैठे

जनकल्याण हेतु वन खंडेश्वर मन्दिर के महंत गीता गिरी बाबा 41 दिन की समाधि पर बैठे 




डिबाई(केपीसिंह चौहान)। तहसील क्षेत्र के नरौरा राजघाट में वन खंडेश्वर महादेव मंदिर के महंत गीता गिरी बाबा पंचदशनाम आवाहन अखड़ा वाराणसी वन खंडेश्वर महादेव मंदिर परिसर के मैदान में गीता गिरी बाबा ने 41 दिन की समाधि ली है। साधुओं ने बताया है कि वह समाधि पर 11 बजे से 1 बजे तक पांच धुनी लगाकर उसके अंदर समाधि पर बैठते हैं सोमदत्त शर्मा माहत्मा ने कहा कि गीता गिरी बाबा जन कल्याण के लिए समाधि पर बैठे हैं।  गीता गिरी बाबा को 14 दिन हो चुके हैं सेवादार राहुल गोस्वामी बुलंदशहर, विनोद कुमार यादव अकराबाद मंडलपुर, गेंदालाल अलीगढ़, रामकिशोर मिश्रा नवापुरा बदायूं, सोमदत्त शर्मा पोस्टमास्टर पिलखना सहित कई माहत्मा आदि सेवा में लगे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...