Monday, 12 May 2025

बुद्ध पुर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की लगाई डुबकी

 बुद्ध पुर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की लगाई डुबकी



डिबाई केपीसिंह चौहान)। तहसील क्षेत्र के नरौरा राजघाट में सोमवार को बुद्ध पुर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया जहां श्रद्धालुओं ने बांके बिहारी घाट,लोकमन घाट, दुर्गा देवी घाट,पक्के घाट सहित अन्य घाटों पर स्नान किया घाट पर बेठे ब्राह्मणों को भोजन व दान दक्षिणा देकर सुख-समृद्धि की कामना की बुद्ध पुर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने संत नारायण भगवान की कथा का भी श्रृवण किया उसके उपरांत अन्य मन्दिरों में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया राजघाट के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं का स्नान करने का तांता लगा रहा इधर नरौरा में नरवर घाट बांसी घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही। राजघाट में मोटर बोट से पुलिस ने निगरानी भी की जिससे अनहोनी घटनाओं पर अंकुश लग सके। श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी में जाम से भी जुझना पड़ा। गंगा स्नान श्रृद्धालुओं में टुंडला, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, सासनी, बहजोई, चन्दौसी, कसेर कला,  डिबाई, भकरौली, आगरा,  फिरोजाबाद व अन्य जिलों से आए श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

No comments:

Post a Comment

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...