Posts

Showing posts from January, 2020

उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा एतिहासिक स्थलों पर होगी वाँल पेंटिंग

उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा एतिहासिक स्थलों पर होगी वाँल पेंटिंग  डिबाई । (केपीसिंह चौहान)शाखा प्रभारी व मुख्य शाखा मीडिया प्रभारी मोहित राजपूत जी ने बताया कि संस्था द्वारा डिबाई विधानसभा क्षेत्र के अनेकों ऐतिहासिक धरोहरों (राजघाट, कर्णवास, बैलोन, डिबाई रेलवे स्टेशन) के सौंदर्यीकरण एवं वॉल पेंटिंग कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा जा चुका है ! जल्द ही इन स्थानों पर भी (वॉल पेंटिंग) सौंदर्यकरण का कार्य संपन्न कराया जाएगा ! गौरतलब है कि उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा उत्तर प्रदेश के अति महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन, मुख्य चौराहों एवं अन्य मुख्य स्थानों पर सुंदर वॉल पेंटिंग कर सबको प्रभावित किया है !  जिसके लिए संस्था को प्रदेश एवं केंद्र स्तर पर अनेकों पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ! बुधवार रात्रि (राजघाट, डिबाई) में संपन्न हुए इस कार्य में हृदेश्वर उपाध्याय अलीगढ़, अरूण भारती अनूपशहर , अकबर आजाद झारखंड, सोनू कुमार अलीगढ़ , सतीश शर्मा अलीगढ़, हर्ष ठाकुर अलीगढ़, सुनील कुमार डिबाई, नवनीत कुमार अतरौली, ममता राजपूत (संचालिका), मोहित राजपूत (ऑडिटर) डिबाई , योग

सेवानिवृत्त होने पर नगर पालिका कर्मचारी को फूल माला पहनाकर दी भावभीनी विदाई

Image
सेवानिवृत्त होने पर नगर पालिका कर्मचारी को फूल माला पहनाकर दी भावभीनी विदाई डिबाई । (केपीसिंह चौहान) नगर पालिका में मिस्ती शाहिद अली के सेवानिवृत्त होने पर चेयरमैन कयामुद्दीन गाजी, ईओ शमशेर सिंह ने ₹412900 का चेक सौपकर भावभीनी विदाई दी और नगर पालिका में रहकर कार्य करने की सराहना की और समस्त स्टाफ ने फूल माला पहनाकर स्वागत कर विदाई की इसविदाई समारोह में सभासद जब्बर सैफी,सप्पू भाई, लेखाकार प्रमोद कुमार, बड़े बाबू मोहम्मद अनीस अहमद,सफाई निरीक्षक शमशाद अहमद,पीसी चंद्र ज्ञान,ठाकुर जयवीर सिंह एवं नगरपालिका स्टाफ मौजूद रहा

छात्र छात्राओं को किया पुरुष्कार वितरण

Image
छात्र छात्राओं को किया पुरुष्कार वितरण  डिबाई । पी.डी. दुबे मोमोरियल विवेकानंद स्कूल डिबाई में स्कूल के बच्चों को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पर्व पर जिन बच्चों ने गायन वादन नृत्य व कविता पाठ और भाषण आदि कार्यक्रम में भाग  लिया था उन बच्चों को हरिओम दुवे द्वारा पुरूष्कार वितरण किये  । शिवरानी एवं समाज कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारी गण ने भी स्कूल के प्रत्येक बच्चे को पुरुष्कार भेंट किये इस अवसर पर संस्था के चमत्कार सिंह सुनीता सिंह व उर्मिला राजपूत एवं स्कूल प्रबन्धक श्री कृष्णकांत दुबे प्रंसिपल श्रीमती उमा शर्मा और स्कूल के समस्त टीचर्स उपस्थित रहे।

दादरी समाचार क्षतिग्रस्त सड़क पर चलना मुश्किल, शिकायत के बावजूद नहीं की एनटीपीसी ने सुनवाई

Image
दादरी समाचार क्षतिग्रस्त सड़क पर चलना मुश्किल, शिकायत के बावजूद नहीं की एनटीपीसी ने सुनवाई दादरी । विकास के नाम पर शहर में एनटीपीसी बड़े-बड़े वादे तो करते आ रही हैं जबकि कई सड़के पुनर्निर्माण नहीं सिर्फ मरम्मत के इंतजार में काफी समय से खराब पड़ी हैं।मरम्मत सिर्फ नाम की होती है।एनटीपीसी प्रशासन की इस कार्यशैली से दादरीवासियों में रोष व्याप्त है।  रसूलपुर फ्लाईओवर पर बनी सड़क का निर्माण की हालत आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं की किस तरीके से की गई है। जब हमारे संवाददाता ने एनटीपीसी अधिकारी से बातचीत की तो मामले को संज्ञान में ना होते हुए बताकर रफा दफा कर दिया। हादसे की बनी आशंका एनटीपीसी क्षेत्र के रसूलपुर फ्लाईओवर में सड़क निर्माण नहीं होने से हादसे की आशंका बनी है।लोगों ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क से वाहन चालक अधिक परेशान है। पिछले दिनों एक स्कूटी पर सवार महिला सड़क खराब होने से गिर गई थी। इसके अलावा स्कूली बच्चे भी इसी सड़क से आते-जाते है। ग्रामवार्सियों ने कई बार नगर परिषद से सड़क निर्माण की मांग कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है और ना ही सड़क बनवाई गई है।एनटीपीसी अधिक

71वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया डिबाई कोतवाली,नगरपालिका,एम एस पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विधा मंदिर में झंडा फहराकर निकाली रैली,झाकियां रही आकर्षण का केन्द्र

Image
  71वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया  डिबाई कोतवाली,नगरपालिका,एम एस पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विधा मंदिर में झंडा फहराकर निकाली रैली,झाकियां रही आकर्षण का केन्द्र डिबाई । नगर कोतवाली के प्रागंण में कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड ने तिरंगा फैराया जिसमें सभी थानाध्यक्षों ने तिरंगा सैल्यूट सलामी दी। नगर में 71वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वही कस्बा डिबाई में गणतंत्र दिवस पर नगर में नगरपालिका अध्यक्ष क्यामुददीन गाजी, सत्यनारायण माहेश्वरी,के द्वारा ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान तथा बाद में प्रसाद वितरण किया गया वही नगर में चल रहे प्राइवेट स्कूलों के छात्र छात्राओं ने पैदल मार्च  किया वही कुछ स्कूलों द्वारा झांकियां भी निकाली गई जिसमें एम एस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने भव्य रैली निकाली जोकि नगर में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही सभी छात्र अनुशासन का परिचय दे रहे थें वही सरस्वती विद्या मंदिर डिबाई के विद्यार्थियों ने बैंड बाजों के साथ गणतंत्र दिवस पर पैदल मार्च निकालते हुए  नेताजी सुभाष चंद्र बोस ,भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप आदि महापुरुषों की झांकिया

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने पहुंचे एटा सांसद व पूर्व मंत्री उ० प्र० राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया" एवं बुलंदशहर सांसद डॉ भोला सिंह

Image
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने पहुंचे एटा सांसद व पूर्व मंत्री उ० प्र० राजवीर  सिंह उर्फ राजू भैया" एवं बुलंदशहर सांसद डॉ भोला सिंह  डिबाई   ।  दोराहे पर स्थित आनंद फैमिली रेस्टोरेंट पर एटा सांसद व पूर्व मंत्री (उ०प्र०) श्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया एवं बुलंदशहर सांसद डॉ भोला सिंह क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देने पहुंचे ! जहॉ उन्होंने राष्ट्रध्वज को सलामी दी तथा उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए क्षेत्रवासियों का हालचाल जाना ! इस मौके पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने राजू भैया, सांसद भोला सिंह जी एवं छर्रा विधायक ठा रविंद्र पाल सिंह जी का गर्मजोशी से स्वागत किया ! इस अवसर पर (सर्वश्री) आनंद लोधी, श्रीमती नेहा आनंद, विकास वार्ष्णेय मंडल अध्यक्ष, रविंद्र सिंह डेनी भैया, प्रेमपाल सिंह, डॉ जितेंद्र लोधी, सुरेश सिंह जिला उपाध्यक्ष, सुरेश प्रधान, राजवीर सिंह जिला प्रतिनिधि, एड० भोला सिंह, अभिषेक सिन्हा (रवि), पवन लोधी प्रधान, पुष्पेंद्र लोधी, विजय प्रधान, मुकेश प्रधान, जमुनादास, महेंद्र सिंह, विजय भारद्वाज, रामचंद्र पूर्व प्रधान सहित सैकड़ो

काग्रेंस पार्टी ने सुभाषचंद्र बोस की जयन्ती मनाई

Image
काग्रेंस पार्टी ने सुभाषचंद्र बोस की जयन्ती मनाई डिबाई । दुबे गेस्ट हाऊस पर काग्रेंस पार्टी के नव नियुक्त बुलंदशहर के जिलाध्यछ टुकीमल खटीक व वरिष्ठ काग्रेंस नेता महेश शास्त्री, संजय शर्मा ,जैन साहब, महिपाल सिंह सैनी, आक़ीद अली ने आकर कांग्रेस पार्टी के  कार्यकर्ताओं से परिचय किया। परिचय सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए तथा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के मिशन कांग्रेस 2022 को सफल बनाने हेतु अपने अपने विचार रखे।कार्यक्रम की अध्यछता श्री खुशीराम शर्मा ने की तथा सन्चालन विजय पण्डित ने कियापं अखिलेश शर्मा,सतीशचंद्र शर्मा,(एडवोकेट)सत्यप्रकाश शर्मा कन्हरा,विकास शर्मा,सलमान कादरी,मुनेश पाठक,,डॉ समीरुद्दीन वारसी,रामनिवास शर्मा,शेरसिंह बघेल, गंगाराम वाल्मीकि,विशेषगोड़,तपनगोड़दौलतपुर,दिनेशकुमार,य राघव,विपुलकौशिकदानगढ़,हरिओमउपाध्याय,इकबाल हुसैन कसेर कला, सत्यनारायण शर्मा,नवनीत शर्मा,प्रमोद सिंघल,अजय शर्मा,अजय दुबे,सुनील पाठक,नीरज पाठक,सुधांशु पाठक,रमन कुमार,नरेंद्र शर्मा,देवेंद्र शर्मा,सुधीरकान्त गुप्ता,सुरेंद्र शर्मा,श्रीदेव शर्मा,सुभाषचंद्

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रेलवे रोड डिबाई मे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई कार्यक्रम

Image
सरस्वती विद्या मंदिर में मनाई जयंती डिबाई । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रेलवे रोड डिबाई मे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामहरि शर्मा आचार्य जी ने नेताजी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला हुए बताया कि सुभाषचंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में उडीसा के कटक शहर में हुआ था वो स्वामी विवेकानंद के अनुनायक थें आजाद हिन्द फौज का गठन कर स्वतन्त्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई सुभाषचंद्र बोस का एक नारा था तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ।अध्यक्षता श्रीमान प्रधानाचार्य पुष्कर जी ने की उन्होंने छात्रों को नेताजी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा प्रदान की संचालन कुमारी साक्षी कक्षा अष्टम ने किया

स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान चलाकर किया जागरूक, समस्या आपकी समाधान हमारा-न०पा०एस आई शमशाद अहमद

Image
स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान चलाकर किया जागरूक, समस्या आपकी समाधान हमारा-न०पा०एस आई शमशाद अहमद डिबाई। नगर के मौ०नमक मंडी में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत एस आई शमशाद अहमद ने टीम गठित कर नागरिकों से स्वच्छता के बारे में सवाल जबाब पुछे क्या नगर में आपके घर से कचरा प्रतिदिन उठाया जाता है क्या आप सफाई अभियान से संतुष्ट हैं नगरपालिका एस आई ने  शहर में पॉलिथीन बैग का इस्तेमाल नहीं करने का सुझाव देते हुए कहा कि यह नाले में इकट्ठा होकर प्रदुषण फैलाता है गन्दगी होने पर बिमारियां होती हैं यदि आप सभी लोग मिलकर स्वच्छता अभियान में हमारा सहयोग करेंगे और हमें अपने सुझाव देकर अवगत करायेंगे हम आप सभी नगरवासियों को आश्वासन देते हैं कि हम आपको निराश नहीं होने देगें और 2020 में स्वच्छता सर्वेक्षण में डिबाई अपना नाम अंकित करायेगी ।अभियान में एस आई टीम में सफाई सुपरवाइजर राजेन्द्र प्रसाद ऊर्फ राजू,राजेश कुमार, प्रिंस,मनोज कुमार, हिमांशु,नसीम आदि कर्मचारी मौजूद रहे

गैस एजेन्सी के सौजन्य से कंबल वितरण

Image
गैस एजेन्सी के सौजन्य से कंबल वितरण डिबाई । केपीसिंह चौहान / विधायक डॉ अनीता लोधी ने जरूरतमंदों महिलाओं को कंबल व पुरुषों के लिये लोई वितरित की। तन्मय गैस एजेंसी जरगवां और प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  माननीय विधायक ने सभी लाभार्थियों से व्यक्तिगत रूवरू संपर्क कर यथायोग्य अभिवादन करते हुए उनके दुःख-सुख का हालचाल जाना और ग्रामीणों की समस्यायें सुनी। इस कार्यक्रम में तन्मय गैस एजेंसी के प्रवन्धक राजेश यादव और संजय यादव का विशेष योगदान रहा । चिरौरी में जनसंपर्क किया और श्री रामखिलाड़ी यादव की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मलित होकर कन्या को आशीर्वाद दिया। विधायक डॉ अनीता लोधी अनूपशहर क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में मा. संजय शर्मा विधायक अनूपशहर के साथ उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उडा़न चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम आयोजित

स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उडा़न चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम आयोजित डिबाई। उड़ान एक नई पहल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित 'उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप शाखा, डिबाई' ने स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर मनाये जाने वाले 'राष्ट्रीय युवा दिवस' 12 जनवरी 2020 के सुअवसर पर स्थानीय श्रीराम इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, डिबाई के सभागार में युवाओं हेतु 1.स्वामी विवेकानंद जन्मदिन 2.मकरसंक्रांति एवं लोहड़ी 3. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और 4.स्वच्छ भारत मिसन सहित चार विषयों चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता की समाप्ति पर ट्रस्ट और ग्रुप के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों कर मन मोह लिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू दिलेर केंद्रीय दर्जा प्राप्त मंत्री सफाई कर्मचारी आयोग एवं डॉ अनीता लोधी विधायक, डिबाई ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने और उनकी शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करने का आवाहन किया। कार्यक्रम का गुणवत्तापूर्ण संचालन स्टेज के मंझे हुए कलाकार और उद्घोषक श्री महेश गुप्ता द्वारा किया गया।

जन्मदिन के उपलक्ष्य मेंं करायी रामायण

Image
जन्मदिन के उपलक्ष्य मेंं करायी रामायण डिबाई। हरिओम दुबे समाजसेवी एवं कांग्रेस पार्टी के जन समस्या निस्तारण प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव के बड़े भाई राजेंद्र प्रसाद के पुत्र गौरी प्रकाश दुबे अध्यापक चेतराम इंटर कॉलेज की पुत्री आरोहि के जन्म दिवस के उपलक्ष में रामायण संकीर्तन पाठ करा कर प्रसाद वितरण किया । रामायण पाठ पूजनीय पंडित ब्रह्मदेव शर्मा निवासी सतोहा के द्वारा पूजन विधि विधान पूर्वक कराया गया इस मौके पर पंकज मेंम्बर, बिल्लू दुबे,कौशल दुवे, किशन लाल दुबे,रवि पेंटर, सत्य प्रकाश सत्तो आदि मौजूद रहेंं। (पत्रकार-केपीसिंह चौहान) मो०-7505865723 समाचार प्रकाशन

विधायक डॉ अनीता लोधी ने लगाया जनता दरबार

Image
विधायक डॉ अनीता लोधी ने लगाया जनता दरबार डिबाई । (केपीसिंह चौहान) विधायक डॉ अनीता लोधी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन डिबाई पर जनसुनवाई बैठक आयोजित कर जनसमस्याएं सुनी। झमाझम बारिश और शीत लहर में भी जनता अपनी लोकप्रिय विधायक से मिल अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु बड़ी संख्या में उपस्थित रही। जरगवां, नगला गर्बी, चौगानपुर, डिबाई नगर, पैगम्बर पुर, नयावास, मऊ नगला, मुरादपुर, भीमपुर, वीरपुर, गंगागढ़, जिरौली, उगेमा, सोरला आदि विभिन्न ग्रामों से पधारे लोगों की ब्लॉक, नगरपालिका, विद्युत, नहर, ट्यूवेल, पुलिस व राजस्व, मार्ग संवंधी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निस्तारण सम्वन्धित आदेश निर्गत किये।

काग्रेस पार्टी संगठन वुथ कमैटी को मजबूत बनाने के लिए मीटिंग आयोजित

Image
काग्रेस पार्टी संगठन वुथ कमैटी को मजबूत बनाने के लिए मीटिंग आयोजित डिबाई। दुबे गेस्ट हाऊस पर कांग्रेस पार्टी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यछता कांग्रेस के वरिष्ठ यासीन खान(दान गढ़) ने की। मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष टुककीमल खटीक ने पार्टी के संगठन को मजबूत करने बूथ कमेटी बनाने का आग्रह किया। सन्चालन विजय पण्डित ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस के जन समस्या निस्तारण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेश शास्त्री ने सत्यप्रकाश शर्मा को जन समस्या निस्तारण प्रकोष्ठ बुलन्दशहर का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनया गया।जिलाध्यक्ष टुककीमल खटीक की पहल पर ब्लाक डिबाई व दानपुर तथा नगर नरोरा व डिबाई के नए अध्यछ बनाये जाने हेतु सभी नाम पार्टी के जिलाध्यक्ष को सुझाव हेतु दे दिये गये हैं।वरिष्ठ कांग्रेस नेता समाजसेवी एडवोकेट  एम.जी.गोस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतभेद भुलाकर सभी को एकजुट होकर पार्टी को आगे बढ़ाना है।नोएडा से पधारे संजय शर्मा ईछावरी वालों ने देश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की और पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया।कार्यक्रम संयोजक  हरिओम दुबे ने बढ़ती ब

स्व: निर्मल वार्ष्णेय की दूतिय पूर्ण तिथि पर कम्बल व भण्डारे का आयोजन

Image
स्व: निर्मल वार्ष्णेय की दूतिय पूर्ण तिथि पर कम्बल व भण्डारे का आयोजन  डिबाई नगर की वार्ष्णेय धाम धर्मशाला में स्वर्गीय निर्मल वार्ष्णेय धर्म पत्नी स्वर्गीय नवीन चन्द्र वार्ष्णेय निवासी प्रीत विहार दिल्ली की द्वितीय पूर्ण अतिथि पर उनके जन्म स्थली डिबाई में पुत्रो संजय वार्ष्णेय एवं पंकज वार्ष्णेय द्वारा कम्बल वितरण समारोह एव भण्डारे का आयोजन किया नगर से आयीं गरीब महिलाओं ने कम्बल पाकर उद्योगपति स्व० नवीन चन्द्र वार्ष्णेय के पुत्रों को अश्र्वाद दिया जिसमें विशिष्ट अतिथि कयामुद्दीन गाजी (न० पा० परिषद डिबाई ),  कुश शर्मा पुत्र अनिल शर्मा ( राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश ) , कोतवाली प्रभारी अखलेश गौड़ उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महेश गुप्ता ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्ञानप्रकाश बजाज ने अहम भूमिका निभाई।

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का 88 वां मनाया जन्मदिन

Image
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का 88 वां मनाया जन्मदिन  डिबाई । नगर के भीमपुर दोराहे पर स्थित आनंद फैमिली रेस्टोरेंट पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल राजस्थान का 88 वाँ  जन्मदिन* केक काटकर व 88 किलो लड्डू वितरित कर बड़े धूमधाम से मनाया गया । 101 देसी घी के दीप प्रज्वलित किए गए । इस मौके पर चौराहे पर ढोल नगाड़ों के साथ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी की गई । उपस्थित जनसमूह ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए बाबू जी की जन्मदिन की बधाई दी । युवा भाजपा नेता आनंद लोधी ने बाबूजी के जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपने समय का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री बताया  । इसके उपरांत उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकारी अस्पताल में पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए ! इस मौके पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन सम्मिलित हुए सभी ने बाबूजी कल्याण सिंह की दीर्घायु की कामना की । इस अवसर पर रेस्टोरेंट स्वामी एवं युवा भाजपा नेता आनंद लोधी, श्रीमती नेहा आनंद, ईशांत लोधी , टार्जन, पुष्पेंद्र लोधी, अभिषेक सिन्हा 'रवि', श्रीमती किरण देवी, श्रीमती हिरदेश, अर्जुन सिंह, उपेंद

अखिल विध्यार्थी परिषद ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Image
अखिल विध्यार्थी परिषद ने चलाया हस्ताक्षर अभियान डिबाई नगर इकाई ( जिला बुलंदशहर, मेरठ प्रांत) ने नगर के विद्यालयों मे 1.रघुनाथ बारहसैनी इंटर कालेज,(राजघाट,) 2.इरिगेशन इंटर कालेज (नरौरा) CAA के समर्थन में विद्यालयों में जाकर छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दी।एवश्री राम सिंह प्रेमलता महाविद्यालय (रतनपुर,डिबाई)में जाकर जानकारी दी व हस्ताक्षर अभियान चलाया I इस दौरान 259  छात्र,छात्राओं व शिक्षकों ने हस्ताक्षर करके समर्थन में भाग लिया।

रिटायर्ड वन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की दवंगई

रिटायर्ड वन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की दवंगई वन विभाग के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर ने भाई की पत्नी को मारपीट कर लाईसेंसी बँदूक व पिस्टल से की अँधाधुध फायरिंग मोके से आरोपी को किया गिरफ्तार डिबाई/ कोतवाली क्षेत्र के गांव गालिबपुर निवासी वन विभाग के अवकाश प्राप्त डिप्टी डायरेक्टर लकखी सिंह पुत्र खचेड़ू सिंह ने अपने भाई की पत्नी किरण देवी के साथ मारपीट कर दी, पीड़ित किरण देवी ने अपनी जान बचाकर मौके से भाग किसी तरह 112 पर मोबाइल द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी पीडिता को भागते देख आरोपी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल व बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग की जिससे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया, पीड़ित किरण देवी ने 112 को फोन कर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर 112 पुलिस पहुंच गई और मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने पीड़ित किरण देवी  की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया है, कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड़ ने बताया कि आरोपी लक्खी सिंह के विरुद्ध लाइसेंस निरस्त के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भी भेजी जाएगी ।

मिशन स्वदेश संघ के ब्रांच कार्यालय का मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Image
मिशन स्वदेश संघ के ब्रांच कार्यालय का मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर किया उद्घाटन बुलंदशहर / मिशन स्वदेश संघ की डिबाई ब्रांच अॉफिस का हुआ उद्घाटन जिसमें मुख्य अथिति कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डिबाई अखिलेश गौड साथ में योगेन्द्र पाल सिंह चौहान व चेयरमैन डिबाई कयामुद्दीन गाजी पवन कुमार प्रधान कुमरौआ रूपकशोर उर्फ भोला भइया, वीरपाल सिंह प्रधान राजकुमार गौतम डीलर जगवीर सिंह, अजय गौतम, श्रीपाल सिंह सुरेन्द्र कुमार उर्फ पप्पन  एवं मिशन स्वदेश की टीम से सुनील कुमार गौतम राष्ट्रीय अध्यक्ष, एडवोकेट यशवीर सिंह नेशनल लीगल हैड, राहुल सिंह राव प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश, पुष्पेन्द्र गौतम उपस्थित रहे मिशन स्वदेश संघ की टीम हमेशा तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के मानवता के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करती रहेगी।