विधायक डॉ अनीता लोधी ने लगाया जनता दरबार
डिबाई । (केपीसिंह चौहान) विधायक डॉ अनीता लोधी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन डिबाई पर जनसुनवाई बैठक आयोजित कर जनसमस्याएं सुनी। झमाझम बारिश और शीत लहर में भी जनता अपनी लोकप्रिय विधायक से मिल अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु बड़ी संख्या में उपस्थित रही। जरगवां, नगला गर्बी, चौगानपुर, डिबाई नगर, पैगम्बर पुर, नयावास, मऊ नगला, मुरादपुर, भीमपुर, वीरपुर, गंगागढ़, जिरौली, उगेमा, सोरला आदि विभिन्न ग्रामों से पधारे लोगों की ब्लॉक, नगरपालिका, विद्युत, नहर, ट्यूवेल, पुलिस व राजस्व, मार्ग संवंधी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निस्तारण सम्वन्धित आदेश निर्गत किये।
No comments:
Post a Comment