धर्मपुर रोड़ कौशल इलैक्ट्रोनिक्स पर काॅफ मशीन से एलईडी पैनल वाॅडिंग कर मरम्मत की नई तकनीक शुरू
डिबाई (केपी सिंह चौहान)। नगर के धर्मपुर रोड स्थित कौशल इलेक्ट्रॉनिक्स पर एलईडी डिस्प्ले पैनलों की मरम्मत के लिए नई तकनीक से लैस काॅफ मशीन की सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा के प्रारंभ होने से अब क्षेत्रवासियों को खराब एलईडी डिस्प्ले पैनल ठीक कराने के लिए अलीगढ़ या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि यह सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो गई है। एलईडी डिस्प्ले पैनलों की मरम्मत को आसान और किफायती बनाने के उद्देश्य से काॅफ मशीन के माध्यम से पैनल की वाॅडिंग कर उसे पुनः कार्यशील बनाने की तकनीक अपनाई जा रही है। इस मशीन की सहायता से खराब हो चुके एलईडी पैनलों को कम समय में और कम लागत में ठीक किया जा सकता है।जानकारी के अनुसार, काॅफ मशीन द्वारा एलईडी पैनल की वाॅडिंग प्रक्रिया को नियंत्रित एवं तकनीकी तरीके से पूरा किया जाता है, जिससे पैनल की कार्यक्षमता पहले की तरह बहाल हो जाती है। यह तकनीक विशेष रूप से उन पैनलों के लिए उपयोगी सिद्ध हो रही है, जिनमें वाॅडिंग खराब होने के कारण डिस्प्ले प्रभावित हो जाता है।तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि इस मशीन के प्रयोग से जहां मरम्मत कार्य में समय की बचत होती है, वहीं नए एलईडी पैनल लगाने की तुलना में खर्च भी काफी कम आता है। इससे एलईडी रिपेयरिंग के क्षेत्र में कार्य कर रहे कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को आर्थिक लाभ मिलेगा। स्थानीय स्तर पर इस आधुनिक तकनीक के उपयोग से रोजगार के नए अवसर सृजित होने की भी संभावना जताई जा रही है। एलईडी रिपेयरिंग से जुड़े लोगों ने इसे तकनीकी क्षेत्र में एक उपयोगी और नवाचारपूर्ण पहल बताया है।



No comments:
Post a Comment