Monday, 15 December 2025

रजनी पब्लिक स्कूल का 44 वां स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

 रजनी पब्लिक स्कूल का 44 वां स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न

छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

डिबाई (केपी सिंह चौहान)।

सोमवार को नगर स्थित रजनी पब्लिक स्कूल में विद्यालय का 44वां स्थापना दिवस समारोह अत्यंत भव्यता, हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा मंच से प्रस्तुत मनमोहक कार्यक्रमों ने समारोह को यादगार बना दिया।

स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ विद्यालय की संस्थापक रजनी सिंह, चेयरपर्सन जया बंसल एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के उपरांत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान से कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई।






समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। नन्हे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नाट्य रूपांतरण, देशभक्ति गीत, त्याग व बलिदान पर आधारित झांकियां तथा समूह नृत्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मंचीय प्रस्तुतियां इतनी सजीव और प्रभावशाली थीं कि वे किसी फिल्मी दृश्य का आभास करा रही थीं।

इन उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए विद्यालय के प्रशिक्षण देने वाले अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की भी सभी अतिथियों ने मुक्त कंठ से सराहना की।





कार्यक्रम के दौरान आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसमें छात्र-छात्राओं ने भूगोल एवं सौरमंडल से संबंधित विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। ऊर्जा स्रोतों, ग्रहों की संरचना एवं उनकी कार्यप्रणाली को सरल एवं रोचक ढंग से प्रदर्शित कर विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक सोच और रचनात्मक क्षमता का परिचय दिया।

इस अवसर पर विद्यालय की संस्थापिका रजनी सिंह का जन्मोत्सव भी उत्साहपूर्वक मनाया गया, जिसमें उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सर्जन डॉ. पी. कुमार (अलीगढ़) एवं नरौरा एनएपीएस ऑपरेशन सुपरिटेंडेंट अमित कुमार अग्रवाल ने की।

समारोह में क्षेत्राधिकारी प्रखर पाण्डेय, डॉ. अजय गर्ग, नगरपालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध कुमार, भूप्रकाश बजाज, सरस्वती इंटर कॉलेज विद्या मंदिर के राहुल चौधरी, भारत विकास परिषद प्रगति शाखा की संगीता गुप्ता, दिव्या अग्रवाल, इंदु सिंघल, पूनम शर्मा सहित अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा समारोह के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।

No comments:

Post a Comment

धर्मपुर रोड़ कौशल इलैक्ट्रोनिक्स पर काॅफ मशीन से एलईडी पैनल वाॅडिंग कर मरम्मत की नई तकनीक शुरू

 धर्मपुर रोड़ कौशल इलैक्ट्रोनिक्स पर काॅफ मशीन से एलईडी पैनल वाॅडिंग कर मरम्मत की नई तकनीक शुरू डिबाई (केपी सिंह चौहान)। नगर के धर्मपुर रोड ...