Wednesday, 15 January 2020

गैस एजेन्सी के सौजन्य से कंबल वितरण

गैस एजेन्सी के सौजन्य से कंबल वितरण

डिबाई । केपीसिंह चौहान / विधायक डॉ अनीता लोधी ने जरूरतमंदों महिलाओं को कंबल व पुरुषों के लिये लोई वितरित की। तन्मय गैस एजेंसी जरगवां और प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  माननीय विधायक ने सभी लाभार्थियों से व्यक्तिगत रूवरू संपर्क कर यथायोग्य अभिवादन करते हुए उनके दुःख-सुख का हालचाल जाना और ग्रामीणों की समस्यायें सुनी। इस कार्यक्रम में तन्मय गैस एजेंसी के प्रवन्धक राजेश यादव और संजय यादव का विशेष योगदान रहा । चिरौरी में जनसंपर्क किया और श्री रामखिलाड़ी यादव की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मलित होकर कन्या को आशीर्वाद दिया। विधायक डॉ अनीता लोधी अनूपशहर क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में मा. संजय शर्मा विधायक अनूपशहर के साथ उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...