Wednesday, 22 January 2020

स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान चलाकर किया जागरूक, समस्या आपकी समाधान हमारा-न०पा०एस आई शमशाद अहमद

स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान चलाकर किया जागरूक,
समस्या आपकी समाधान हमारा-न०पा०एस आई शमशाद अहमद

डिबाई। नगर के मौ०नमक मंडी में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत एस आई शमशाद अहमद ने टीम गठित कर नागरिकों से स्वच्छता के बारे में सवाल जबाब पुछे क्या नगर में आपके घर से कचरा प्रतिदिन उठाया जाता है क्या आप सफाई अभियान से संतुष्ट हैं नगरपालिका एस आई ने  शहर में पॉलिथीन बैग का इस्तेमाल नहीं करने का सुझाव देते हुए कहा कि यह नाले में इकट्ठा होकर प्रदुषण फैलाता है गन्दगी होने पर बिमारियां होती हैं यदि आप सभी लोग मिलकर स्वच्छता अभियान में हमारा सहयोग करेंगे और हमें अपने सुझाव देकर अवगत करायेंगे हम आप सभी नगरवासियों को आश्वासन देते हैं कि हम आपको निराश नहीं होने देगें और 2020 में स्वच्छता सर्वेक्षण में डिबाई अपना नाम अंकित करायेगी ।अभियान में एस आई टीम में सफाई सुपरवाइजर राजेन्द्र प्रसाद ऊर्फ राजू,राजेश कुमार, प्रिंस,मनोज कुमार, हिमांशु,नसीम आदि कर्मचारी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...