Thursday, 23 January 2020

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रेलवे रोड डिबाई मे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई कार्यक्रम

सरस्वती विद्या मंदिर में मनाई जयंती

डिबाई । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रेलवे रोड डिबाई मे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामहरि शर्मा आचार्य जी ने नेताजी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला हुए बताया कि सुभाषचंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में उडीसा के कटक शहर में हुआ था वो स्वामी विवेकानंद के अनुनायक थें आजाद हिन्द फौज का गठन कर स्वतन्त्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई सुभाषचंद्र बोस का एक नारा था तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ।अध्यक्षता श्रीमान प्रधानाचार्य पुष्कर जी ने की उन्होंने छात्रों को नेताजी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा प्रदान की संचालन कुमारी साक्षी कक्षा अष्टम ने किया

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...