सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रेलवे रोड डिबाई मे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई कार्यक्रम

सरस्वती विद्या मंदिर में मनाई जयंती

डिबाई । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रेलवे रोड डिबाई मे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामहरि शर्मा आचार्य जी ने नेताजी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला हुए बताया कि सुभाषचंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में उडीसा के कटक शहर में हुआ था वो स्वामी विवेकानंद के अनुनायक थें आजाद हिन्द फौज का गठन कर स्वतन्त्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई सुभाषचंद्र बोस का एक नारा था तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ।अध्यक्षता श्रीमान प्रधानाचार्य पुष्कर जी ने की उन्होंने छात्रों को नेताजी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा प्रदान की संचालन कुमारी साक्षी कक्षा अष्टम ने किया

Comments

Popular posts from this blog

शक्ति फाउंडेशन चेरिटेबल महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान के सौजन्य से राष्ट्रीय पुरूष्कार सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित

प्रतिबंधित आईपीएल सटटा कारोबारी नगर व क्षेंत्र में सक्रिय,आईपीएल मैच पर लाखों की हारजीत की लग रहीं बाजी,किसके आशिर्वाद से सटटा माफियाओं के हौसले बुलंद

गंगा पब्लिक स्कूल कादरी बाग में भारत विकास परिषद् सेवा शाखा डिबाई के द्वारा भव्य दीपावली मेले का किया आयोजन, किया गया जिसमे भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा नरौरा के पदाधिकारी व सदस्यों को भी दिलाई शपथ