Wednesday, 1 January 2020

मिशन स्वदेश संघ के ब्रांच कार्यालय का मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर किया उद्घाटन

मिशन स्वदेश संघ के ब्रांच कार्यालय का मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर किया उद्घाटन
बुलंदशहर / मिशन स्वदेश संघ की डिबाई ब्रांच अॉफिस का हुआ उद्घाटन
जिसमें मुख्य अथिति कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डिबाई अखिलेश गौड साथ में योगेन्द्र पाल सिंह चौहान व चेयरमैन डिबाई कयामुद्दीन गाजी पवन कुमार प्रधान कुमरौआ रूपकशोर उर्फ भोला भइया, वीरपाल सिंह प्रधान राजकुमार गौतम डीलर जगवीर सिंह, अजय गौतम, श्रीपाल सिंह सुरेन्द्र कुमार उर्फ पप्पन  एवं मिशन स्वदेश की टीम से सुनील कुमार गौतम राष्ट्रीय अध्यक्ष, एडवोकेट यशवीर सिंह नेशनल लीगल हैड, राहुल सिंह राव प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश, पुष्पेन्द्र गौतम उपस्थित रहे
मिशन स्वदेश संघ की टीम हमेशा तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के मानवता के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करती रहेगी।

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...