Tuesday, 31 December 2019

शिव विवाह का आयोजन टैन्ट वालों के सौजन्य से

शिव विवाह का आयोजन टैन्ट वालों के सौजन्य से


डिबाई । (पत्रकार केपीसिंह चौहान) धर्मपुर रोड मौहल्ला सरायकिशन चन्द में राजू टैन्ट वालों के सौजन्या से शिव विवाह सत्यप्रकाश जोगी के मुखारविंद से भक्तजनों ने बड़े ही ध्यान मग्न हो कर सुना शिव भक्तों ने रात्री में भोले की कथा का रसपान किया महिला मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रभा ने 1100 रूपयें व महेश गुुुप्ता ने 500 रूपये भंडारे में सहयोग राशी भेटकर पुण्य लाभ कमाया । वही कथा वाचक को भेट स्वरूप दान देकर भक्तजनों ने हौसला बढ़ाया।

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...