Saturday, 4 January 2020

रिटायर्ड वन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की दवंगई

रिटायर्ड वन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की दवंगई
वन विभाग के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर ने भाई की पत्नी को मारपीट कर लाईसेंसी बँदूक व पिस्टल से की अँधाधुध फायरिंग
मोके से आरोपी को किया गिरफ्तार
डिबाई/ कोतवाली क्षेत्र के गांव गालिबपुर निवासी वन विभाग के अवकाश प्राप्त डिप्टी डायरेक्टर लकखी सिंह पुत्र खचेड़ू सिंह ने अपने भाई की पत्नी किरण देवी के साथ मारपीट कर दी, पीड़ित किरण देवी ने अपनी जान बचाकर मौके से भाग किसी तरह 112 पर मोबाइल द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी पीडिता को भागते देख आरोपी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल व बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग की जिससे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया, पीड़ित किरण देवी ने 112 को फोन कर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर 112 पुलिस पहुंच गई और मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने पीड़ित किरण देवी  की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया है, कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड़ ने बताया कि आरोपी लक्खी सिंह के विरुद्ध लाइसेंस निरस्त के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भी भेजी जाएगी ।

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...