Tuesday, 28 January 2020

छात्र छात्राओं को किया पुरुष्कार वितरण

छात्र छात्राओं को किया पुरुष्कार वितरण 

डिबाई । पी.डी. दुबे मोमोरियल विवेकानंद स्कूल डिबाई में स्कूल के बच्चों को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पर्व पर जिन बच्चों ने गायन वादन नृत्य व कविता पाठ और भाषण आदि कार्यक्रम में भाग  लिया था उन बच्चों को हरिओम दुवे द्वारा पुरूष्कार वितरण किये  । शिवरानी एवं समाज कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारी गण ने भी स्कूल के प्रत्येक बच्चे को पुरुष्कार भेंट किये इस अवसर पर संस्था के चमत्कार सिंह सुनीता सिंह व उर्मिला राजपूत एवं स्कूल प्रबन्धक श्री कृष्णकांत दुबे प्रंसिपल श्रीमती उमा शर्मा और स्कूल के समस्त टीचर्स उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...