छात्र छात्राओं को किया पुरुष्कार वितरण
डिबाई । पी.डी. दुबे मोमोरियल विवेकानंद स्कूल डिबाई में स्कूल के बच्चों को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पर्व पर जिन बच्चों ने गायन वादन नृत्य व कविता पाठ और भाषण आदि कार्यक्रम में भाग लिया था उन बच्चों को हरिओम दुवे द्वारा पुरूष्कार वितरण किये । शिवरानी एवं समाज कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारी गण ने भी स्कूल के प्रत्येक बच्चे को पुरुष्कार भेंट किये इस अवसर पर संस्था के चमत्कार सिंह सुनीता सिंह व उर्मिला राजपूत एवं स्कूल प्रबन्धक श्री कृष्णकांत दुबे प्रंसिपल श्रीमती उमा शर्मा और स्कूल के समस्त टीचर्स उपस्थित रहे।
डिबाई । पी.डी. दुबे मोमोरियल विवेकानंद स्कूल डिबाई में स्कूल के बच्चों को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पर्व पर जिन बच्चों ने गायन वादन नृत्य व कविता पाठ और भाषण आदि कार्यक्रम में भाग लिया था उन बच्चों को हरिओम दुवे द्वारा पुरूष्कार वितरण किये । शिवरानी एवं समाज कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारी गण ने भी स्कूल के प्रत्येक बच्चे को पुरुष्कार भेंट किये इस अवसर पर संस्था के चमत्कार सिंह सुनीता सिंह व उर्मिला राजपूत एवं स्कूल प्रबन्धक श्री कृष्णकांत दुबे प्रंसिपल श्रीमती उमा शर्मा और स्कूल के समस्त टीचर्स उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment