71वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया डिबाई कोतवाली,नगरपालिका,एम एस पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विधा मंदिर में झंडा फहराकर निकाली रैली,झाकियां रही आकर्षण का केन्द्र

 71वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया 
डिबाई कोतवाली,नगरपालिका,एम एस पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विधा मंदिर में झंडा फहराकर निकाली रैली,झाकियां रही आकर्षण का केन्द्र



डिबाई । नगर कोतवाली के प्रागंण में कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड ने तिरंगा फैराया जिसमें सभी थानाध्यक्षों ने तिरंगा सैल्यूट सलामी दी। नगर में 71वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वही कस्बा डिबाई में गणतंत्र दिवस पर नगर में नगरपालिका अध्यक्ष क्यामुददीन गाजी, सत्यनारायण माहेश्वरी,के द्वारा ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान तथा बाद में प्रसाद वितरण किया गया वही नगर में चल रहे प्राइवेट स्कूलों के छात्र छात्राओं ने पैदल मार्च  किया वही कुछ स्कूलों द्वारा झांकियां भी निकाली गई जिसमें एम एस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने भव्य रैली निकाली जोकि नगर में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही सभी छात्र अनुशासन का परिचय दे रहे थें वही सरस्वती विद्या मंदिर डिबाई के विद्यार्थियों ने बैंड बाजों के साथ गणतंत्र दिवस पर पैदल मार्च निकालते हुए  नेताजी सुभाष चंद्र बोस ,भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप आदि महापुरुषों की झांकियां भी निकाली विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी अपने-अपने स्कूलों का प्रदर्शन करते हुए तिरंगे झंडे को हाथ में लेकर संपूर्ण नगर में भ्रमण करते हुए पैदल मार्च निकाला तथा साथ में भारत माता की जय के उद्घोष के साथ मार्च को अपने स्कूलों में खत्म किया

Comments

Popular posts from this blog

शक्ति फाउंडेशन चेरिटेबल महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान के सौजन्य से राष्ट्रीय पुरूष्कार सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित

प्रतिबंधित आईपीएल सटटा कारोबारी नगर व क्षेंत्र में सक्रिय,आईपीएल मैच पर लाखों की हारजीत की लग रहीं बाजी,किसके आशिर्वाद से सटटा माफियाओं के हौसले बुलंद

गंगा पब्लिक स्कूल कादरी बाग में भारत विकास परिषद् सेवा शाखा डिबाई के द्वारा भव्य दीपावली मेले का किया आयोजन, किया गया जिसमे भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा नरौरा के पदाधिकारी व सदस्यों को भी दिलाई शपथ