Sunday, 5 January 2020

स्व: निर्मल वार्ष्णेय की दूतिय पूर्ण तिथि पर कम्बल व भण्डारे का आयोजन

स्व: निर्मल वार्ष्णेय की दूतिय पूर्ण तिथि पर कम्बल व भण्डारे का आयोजन 

डिबाई नगर की वार्ष्णेय धाम धर्मशाला में स्वर्गीय निर्मल वार्ष्णेय धर्म पत्नी स्वर्गीय नवीन चन्द्र वार्ष्णेय निवासी प्रीत विहार दिल्ली की द्वितीय पूर्ण अतिथि पर उनके जन्म स्थली डिबाई में पुत्रो संजय वार्ष्णेय एवं पंकज वार्ष्णेय द्वारा कम्बल वितरण समारोह एव भण्डारे का आयोजन किया नगर से आयीं गरीब महिलाओं ने कम्बल पाकर उद्योगपति स्व० नवीन चन्द्र वार्ष्णेय के पुत्रों को अश्र्वाद दिया जिसमें विशिष्ट अतिथि कयामुद्दीन गाजी (न० पा० परिषद डिबाई ),  कुश शर्मा पुत्र अनिल शर्मा ( राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश ) , कोतवाली प्रभारी अखलेश गौड़ उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महेश गुप्ता ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्ञानप्रकाश बजाज ने अहम भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...