उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा एतिहासिक स्थलों पर होगी वाँल पेंटिंग

उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा एतिहासिक स्थलों पर होगी वाँल पेंटिंग
 डिबाई । (केपीसिंह चौहान)शाखा प्रभारी व मुख्य शाखा मीडिया प्रभारी मोहित राजपूत जी ने बताया कि संस्था द्वारा डिबाई विधानसभा क्षेत्र के अनेकों ऐतिहासिक धरोहरों (राजघाट, कर्णवास, बैलोन, डिबाई रेलवे स्टेशन) के सौंदर्यीकरण एवं वॉल पेंटिंग कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा जा चुका है !
जल्द ही इन स्थानों पर भी (वॉल पेंटिंग) सौंदर्यकरण का कार्य संपन्न कराया जाएगा !
गौरतलब है कि उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा उत्तर प्रदेश के अति महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन, मुख्य चौराहों एवं अन्य मुख्य स्थानों पर सुंदर वॉल पेंटिंग कर सबको प्रभावित किया है ! 
जिसके लिए संस्था को प्रदेश एवं केंद्र स्तर पर अनेकों पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है !
बुधवार रात्रि (राजघाट, डिबाई) में संपन्न हुए इस कार्य में हृदेश्वर उपाध्याय अलीगढ़, अरूण भारती अनूपशहर , अकबर आजाद झारखंड, सोनू कुमार अलीगढ़ , सतीश शर्मा अलीगढ़, हर्ष ठाकुर अलीगढ़, सुनील कुमार डिबाई, नवनीत कुमार अतरौली, ममता राजपूत (संचालिका), मोहित राजपूत (ऑडिटर) डिबाई , योगेंद्र राजपूत (प्रबंधक), भारतीय वर्मा, ललित राजपूत , अमन बंसल, नीतू गुप्ता, पीहू, तनीषा, आकाश, विकास, दीक्षा, कौशल राजपूत आदि का विशेष सहयोग रहा !
नमामि गंगे परियोजना अधिकारी (बु०शहर) मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने सुंदरीकरण कार्य की प्रशंसा की !

Comments

Popular posts from this blog

शक्ति फाउंडेशन चेरिटेबल महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान के सौजन्य से राष्ट्रीय पुरूष्कार सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित

प्रतिबंधित आईपीएल सटटा कारोबारी नगर व क्षेंत्र में सक्रिय,आईपीएल मैच पर लाखों की हारजीत की लग रहीं बाजी,किसके आशिर्वाद से सटटा माफियाओं के हौसले बुलंद

गंगा पब्लिक स्कूल कादरी बाग में भारत विकास परिषद् सेवा शाखा डिबाई के द्वारा भव्य दीपावली मेले का किया आयोजन, किया गया जिसमे भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा नरौरा के पदाधिकारी व सदस्यों को भी दिलाई शपथ