Saturday, 1 February 2020

न्यू चिराग कंप्यूटर्स का हुआ उद्घाटन

न्यू चिराग कंप्यूटर्स का हुआ उद्घाटन 

डिबाई । (केपीसिंह चौहान) नगर के रेलवे रोड निकट स्टेट बैंक के नजदीक न्यू चिराग कम्प्यूटर्स का उदघाटन केपीसिंह ने फीता काटकर किया प्रतिष्ठान के संचालक श्यामवीर सिंह ने बताया कि कम्प्यूटर की सर्विस करने के लिये क्षेत्र वासियों को बाहर जाना पड़ता था हमारे यहाँ नये व पूराने कम्प्यूटर व सामान मिलेगा और सर्विस भी की जायेगी जिससे क्षेत्र की जनता का समय बचेगा और हर समस्या का समाधान भी तुरन्त हो जायेगा ।

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...