Saturday, 1 February 2020

न्यू चिराग कंप्यूटर्स का हुआ उद्घाटन

न्यू चिराग कंप्यूटर्स का हुआ उद्घाटन 

डिबाई । (केपीसिंह चौहान) नगर के रेलवे रोड निकट स्टेट बैंक के नजदीक न्यू चिराग कम्प्यूटर्स का उदघाटन केपीसिंह ने फीता काटकर किया प्रतिष्ठान के संचालक श्यामवीर सिंह ने बताया कि कम्प्यूटर की सर्विस करने के लिये क्षेत्र वासियों को बाहर जाना पड़ता था हमारे यहाँ नये व पूराने कम्प्यूटर व सामान मिलेगा और सर्विस भी की जायेगी जिससे क्षेत्र की जनता का समय बचेगा और हर समस्या का समाधान भी तुरन्त हो जायेगा ।

No comments:

Post a Comment

विश्व प्राकृति संरक्षण दिवस पर किया वृक्षारोपण

 विश्व प्राकृति संरक्षण दिवस पर किया वृक्षारोपण डिबाई केपीसिंह चौहान)।  घुसराना गैल में संचालित वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी इंटर कॉलिज घ...