Monday, 24 February 2020

किसान यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन,एसडीएम को सौंपा किसानों की समस्या का ज्ञापन

किसान यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन,एसडीएम को सौंपा किसानों की समस्या का ज्ञापन

डिबाई(केपीसिंह चौहान) किसान यूनियन की बैठक तहसील प्रांगण में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सचिव कांति प्रसाद शर्मा ने की किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन जिसमें आवारा पशुओं के द्वारा फसलों को नुकसान पंचायत स्तर पर गौशाला निर्माण कर समस्या का समाधान, प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु विकासखंड तहसील स्तर पर कैंप लगाकर किसानों की समस्याओं का निराकरण करना,60 वर्ष से ज्यादा की उम्र के किसानों को ₹10000 प्रति माह मिले पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को समय पर क्षतिपूर्ति का भुगतान, बिजली की बढ़ी दरों को वापस लिया जाए,किसान की मृत्यु के बाद 20 दिन में वारिसान के नाम भूमि में दर्ज किए जाएं।
मासिक किसान बैठक में ओमप्रकाश मीणा,विशंभर सिंह,भूदेव सिंह,धर्म सिंह, चंद्रभान मीणा,भूप सिंह तहसील अध्यक्ष एवं सैकड़ों किसान मौजूद रहे
पत्रकार-केपीसिंह चौहान(बुलन्द संदेश न्यूज पेपर)7505865723

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...