Tuesday, 11 February 2020

डिबाई के ग्राम हीरापुर में नहर की पटरी पर चार गायों के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गयी

 डिबाई के ग्राम हीरापुर में नहर की पटरी पर चार गायों के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गयी

डिबाई  । (केपीसिंह चौहान) क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में उस समय अफरातफरी  का माहौल हो गया जब ग्रामीणों को चार गायों के अवशेष नहर की पटरी पर पडे मिले, एक साथ चार गायों के अवशेष मिलने से यह ख़बर जंगल की आग की तरह फैल गई और जिसने भी यह खबर सुनी घटनास्थल की ओर दौड़ लिया। ग्राम प्रधान नवरत्न सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही सी ओ विक्रम सिंह एवं कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार गौड़ मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और हर बिन्दु पर गहनता सेजांच की और बताया कि गायों को किसी अन्य स्थान पर बध करके माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से अवशेष यहां फेंके गए हैं, जल्द ही आरोपियों की तलाश कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मौके पर बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के भूप्रकाश वजाज,लवकुश, हरिसिंह, सत्यवीर,सतेंद्र कुमार, कपिल कुमार, विकास वर्मा, कार्यकर्ताओं ने म्रत गायों के अवशेषों को ग्रामीणों की मदद से वहीं खेतों में दफना दिया।वहीं बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर सरकार द्वारा क्षेत्र में गौशाला बनवाने की मांग की है ।

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...