Sunday, 9 February 2020

मिस कॉल देकर करें CAA का समर्थन _हरीश ठाकुर

मिस कॉल देकर करें CAA का समर्थन _हरीश ठाकुर


डिबाई । (केपीसिंह चौहान)मथुरिया जनता इंटर कॉलेज में क्षेत्रीय संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश  प्रभारी विधानसभा क्षेत्र डिबाई रविंद्र सिंह डैनी की अगुवाई में नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए के समर्थन में मिस्ड कॉल एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता से की अपील कार्यक्रम में आयें भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश हरीश ठाकुर ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए  नागरिकता देने के लिए बनाया गया है नागरिकता छीनने के लिए नहीं बना है राजनीतिक पार्टियां मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए मुद्दा बनाकर लोगों को भ्रर्मित कर रही हैं इससे सरकार की छवि खराब हो क्योंकि भाजपा की सरकार ने हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाने के लिए मजबूत निर्णय लेकर जनहित में कार्य किए हैं जिससे राजनीतिक पार्टियां बौखला गई है और लोगों को भ्रमित कर मुद्दा बना रही है जबकि नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए नागरिक छीनने के लिए नहीं देने के लिए बना है यह दूसरे चरण का हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नगर के वुथ,मंडल अध्यक्ष, मंडल उपाध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी हस्ताक्षर अभियान चलाकर सीएए के समर्थन में 8866288662 पर मिस्ड कॉल दे जिससे जनता का समर्थन मिल सके । जिसके बाद नगर में नागरिकता संशोधन अधिनियम सीसीए के समर्थन में रैली निकालकर लोगों को जागरूक कर हस्ताक्षर करने और मिस्डकॉल के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नेत्रपाल सिंह ने की। कार्यक्रम में नबाब सिंह मंडल दानपुर, मंडल अध्यक्ष डिबाई विकास वार्ष्णेय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रभा,उमेश शर्मा,नमन राठी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...