दो सड़कों और एक पुल के निर्माण का मार्ग प्रसस्त
डिबाई । (केपीसिंह चौहन) विधान सभा क्षेत्र में मा. विधायक डॉ अनीता लोधी ने दो सड़कों ने आज दो सड़कों का पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया जिससे क्षेत्र में दो और सड़कों के बनने का मार्ग प्रसस्त हो गया।
ग्राम पंचायत भैरिया हरिद्वारपूर में कर्णवास-अनूपशहर मार्ग से मोहम्मदपुर भैरिया संपर्क मार्ग और ग्राम नगला मऊ संपर्क मार्ग का शिलान्यास करते हुए क्षेत्र उनके प्रयास से कराये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रामघाट जरगवां रोड़ पर उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग लखनऊ द्वारा ₹. एक करोड़, उन्तीस लाख सत्ताईस हजार प्रारम्भिक आगरण लागत का स्थानीय लोक निर्माण विभाग को पत्र प्राप्त हो गया है। यह निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा। उक्त स्थान पर पुराना पुल अत्यंत संकरा था जो पर घुमावदार सड़क से जुड़ा है और आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बनता रहा है। रामघाट क्षेत्र में उक्त पुल के निर्माण की खबर से स्थानीय जनता ने विधायक के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए राहत की सांस ली।
डिबाई । (केपीसिंह चौहन) विधान सभा क्षेत्र में मा. विधायक डॉ अनीता लोधी ने दो सड़कों ने आज दो सड़कों का पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया जिससे क्षेत्र में दो और सड़कों के बनने का मार्ग प्रसस्त हो गया।
ग्राम पंचायत भैरिया हरिद्वारपूर में कर्णवास-अनूपशहर मार्ग से मोहम्मदपुर भैरिया संपर्क मार्ग और ग्राम नगला मऊ संपर्क मार्ग का शिलान्यास करते हुए क्षेत्र उनके प्रयास से कराये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रामघाट जरगवां रोड़ पर उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग लखनऊ द्वारा ₹. एक करोड़, उन्तीस लाख सत्ताईस हजार प्रारम्भिक आगरण लागत का स्थानीय लोक निर्माण विभाग को पत्र प्राप्त हो गया है। यह निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा। उक्त स्थान पर पुराना पुल अत्यंत संकरा था जो पर घुमावदार सड़क से जुड़ा है और आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बनता रहा है। रामघाट क्षेत्र में उक्त पुल के निर्माण की खबर से स्थानीय जनता ने विधायक के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए राहत की सांस ली।
No comments:
Post a Comment