Friday, 14 February 2020

युवा भाजपा नेता ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि

युवा भाजपा नेता ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि
डिबाई ।(केपीसिंह चौहान)भीमपुर दोराहे पर विशाल केंडल मार्च निकालकर शहीदों दी श्रद्धांजलि
कैंडल मार्च आनंद रेस्टोरेंट से शुरू होकर चौराहे का भ्रमण करते हुए वीरांगना अवंतिकाबाई लोधी पार्क जाकर समाप्त हुआ कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए जिन्होंने भारत माता की जयघोष करते हुए वीरांगना अवंतिकाबाई पार्क पर जाकर भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी तथा पाकिस्तान द्वारा किए गए इस कायराना हमले के लिए कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए अवंतिकाबाई पार्क के चारों ओर मोमबत्तियां लगाई गईं और शहीदों के लिए कुछ मिनट का मौन रखा गया
कैंडल मार्च में युवा भाजपा नेता आनंद लोधी, डॉ जितेंद्र लोधी, रामचंद्र प्रधान, चंद्रपाल सिंह, अभिषेक, रामबाबू सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अली मोहम्मद, मूवीन मोहम्मद, अमन लोधी, जयप्रकाश लोधी, नीरज राजपूत, सुनील एजेंट, मुकेश एल बी एस, राकेश लोधी मैनेजर, मोहम्मद इस्लाम, राकेश कुमार, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...