Thursday, 14 November 2019

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज व्यूरो भाईचारा एकता कमेटी के द्वारा बैठक सम्पन्न


केपीसिंह उगता सूरज न्यूज व्यूरो
भाईचारा एकता कमेटी के द्वारा बैठक सम्पन्न


डिबाई / (धमेंद्र लोधी पत्रकार)नगर के कोतवाली परिसर में भाई चारा एकता कमेटी की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह के द्वारा की गई। बैठक अनेकों वक्ताओं ने कहा कि अयोध्या के श्री राम मन्दिर के पक्ष में फैसला आने के बाद क्षेत्र की जनता ने  भाई चारा क़ायम कर  एक मिसाल पेश की है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार गौड़,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा चन्द्र प्रभा वार्ष्णेय,दिलीप कुमार गुप्ता,सईद गाजी,गिरिश बजरंगी, सन्दीप कुमार लोधी जितिन सांई,  गोपाल आढती,मुजाहिद अली,इकबाल अंसारी,बन्टी सभासद, अलिया भाई,तेज़पाल शर्मा पंडा जी,अनोखे लाल बार्ष्णेय,कमल वर्मा,राजीव अग्रवाल,अनिल गुप्ता टीआर,उमेश पापा, आदि नगर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...