Tuesday, 19 November 2019

काग्रेंस कार्यकताओं ने पुष्प अर्पित कर मनाया जन्मदिन

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज पोर्टल परिवार
काग्रेंस कार्यकताओं ने पुष्प अर्पित कर मनाया जन्मदिन


डिबाई। (उगता सूरज न्यूज) 19 नवम्बर 2019 निज निवास दुबे गेस्ट हाऊस डिबाई में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व.श्रीमति इंद्रा गांधी जी का  जन्मदिन मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यछता अखिलेश शर्मा ने की। कार्यक्रम में नगर व क्षेंत्र से पधारे देश प्रेमियों ने श्री मती इंद्रा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्री मती इंद्रा  गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर विजय पण्डित प्रदीप कुमार शर्मा सुधीरकान्त गुप्ता खुशी राम शर्मा प.मुरारीलाल गोड़ सत्यप्रकाश शर्मा  विकाश शर्मा सलमान कादरी तपन गोड़ दौलत पुर मनोज शर्मा सतीश सोनी गौरव पण्डित तुषार शर्मा मनोज शर्मा  नवनीत शर्मा डॉ समीरुद्दीन वारसी मोनीश कुरेशी आरिफ खान पवन गोस्वामी सर्वेश शर्मा धारकपुर गंगाराम बाल्मीकि  सुनील पाठक खेड़िया आदर्श कुमार नरेंद्र शर्मा गुलाब सिंह नरायनपुर कुलदीप शर्मा राजघाट हरवंश पेंटर आदि ने भाग लिया।इस अवसर पर युवाओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया अंत में मिठाई वितरण कर कार्यक्रम समापन हुआ।हरिओम दुबे ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...