Thursday, 7 November 2019

सड़क किनारे पड़ी लकड़ी को देख नाराजगी जताते हुए मंडी सचिव को बुलाकर जुर्माना वसूलने के दिए निर्देश सड़क किनारे पड़ी लकड़ियों को हटवाने के दिए निर्देश डिबाई। (उगता सूरज न्यूज)

 सड़क किनारे पड़ी लकड़ी को देख नाराजगी जताते हुए मंडी सचिव को बुलाकर जुर्माना वसूलने  के दिए निर्देश
सड़क किनारे पड़ी लकड़ियों को हटवाने के  दिए निर्देश
डिबाई। (उगता सूरज न्यूज) कुबेर इन्टर कालेज के समीप सड़क किनारे पड़ी लकड़ियों से टकराकर युवक की मौत हो गई थी जिसको प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सड़क किनारे पड़ी लकड़ियों के मालिकों को निर्देश दिया कि तुरंत लकड़िया हटवाली जाए ।
एसडीएम संजय कुमार सिंह और सीओ विक्रम सिंह ने मंडी सचिव को बुलाकर चालान व जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए

No comments:

Post a Comment

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...