केपीसिंह न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ बच्चों के मन में शिक्षक करें राष्ट्रप्रेम का बीजारोपण (डॉ अनीता लोधी)

केपीसिंह न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ
बच्चों के मन में शिक्षक करें राष्ट्रप्रेम का बीजारोपण (डॉ अनीता लोधी)

डिबाई । (उगता सूरज न्यूज)  विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ऐन्चोरा में "गंगा बांगर इंटर कॉलेज" के "स्थापना दिवस और बालदिवस 2019"   के सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्यातिथि डॉ अनीता लोधी विधायक डिबाई ने कार्यक्रम में सहभागी छात्र-छत्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बच्चों के मन से सार्वजनिक अभिव्यक्ति का भय निकलने के लिए उन्हें मंच उपलब्ध कराना आवश्यक है और विद्यालय के ये कार्यक्रम उन्हें इसका उचित अवसर प्रदान करते हैं।       
उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे पठन पाठन के साथ बालकों के मन में राष्ट्रप्रेम, नैतिकता और मानवीय गुणों का बीजारोपण करें ताकि वे बड़े होकर एक अच्छे नागरिक की भूमिका में अपने परिवार, गांव, डिबाई क्षेत्र और राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें। मा. विधायक का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रधनाचार्य श्री अनिल राघव, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण और विद्यालय प्रवन्धक श्रीमती मोनिका राघव ने कहा कि हमारा सौभाग्य है जो कि हमारे क्षेत्र के लिये ऐसी योग्य, कर्मठ और शुशिक्षित विधायक मिली हैं जो छात्राओं और महिलाओं की शिक्षा के लिये प्रेरणास्रोत है।
                     तदोपरान्त डॉ अनीता लोधी ने मखेना नहर पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया और बुलंदशहर में सरकार की ओर से आयोजित 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह" कार्यक्रम में नवविवाहित युगलों को आशीर्वाद दिया। विशाल रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 250 जोड़े विवाह बंधन में बंधे।

Comments

Popular posts from this blog

शक्ति फाउंडेशन चेरिटेबल महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान के सौजन्य से राष्ट्रीय पुरूष्कार सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित

प्रतिबंधित आईपीएल सटटा कारोबारी नगर व क्षेंत्र में सक्रिय,आईपीएल मैच पर लाखों की हारजीत की लग रहीं बाजी,किसके आशिर्वाद से सटटा माफियाओं के हौसले बुलंद

गंगा पब्लिक स्कूल कादरी बाग में भारत विकास परिषद् सेवा शाखा डिबाई के द्वारा भव्य दीपावली मेले का किया आयोजन, किया गया जिसमे भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा नरौरा के पदाधिकारी व सदस्यों को भी दिलाई शपथ