Sunday, 3 November 2019

किसान आयोग का गठन किया जाए जिसका अध्यक्ष भी किसान हो

किसान आयोग का गठन किया जाए जिसका अध्यक्ष भी किसान हो

डिबाई/अनूपशहर।(उगता सूरज न्यूज) भाकियू भानु कार्यकर्ताओं द्वारा अनूपशहर आने पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह का अभूतपूर्व स्वागत डॉक्टर अंबेडकर पार्क पर व पालिका अध्यक्ष गोपाल शर्मा द्वारा पालिका प्रांगण में किया गया
नगर पालिका कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अनूप शहर कोतवाली में हमारे कार्यकर्ताओं के ऊपर धरना प्रदर्शन करने के लिए लिखा गया है जबकि वह धरना प्रदर्शन भाकियू टिकैट द्वारा किया गया था यह मुकदमा अविलंब खत्म नहीं किया गया तो मेरे द्वारा आंदोलन किया जाएगा इस संबंध में बुलंदशहर कप्तान साहब से भी वार्ता की गई भाकियू भानु की एक राष्ट्रीय पंचायत उत्तराखंड हरिद्वार के रोड़ी वाला में संपन्न हुई जिसमें किसान आयोग का गठन किया जाए गठित आयोग में सभी सदस्य अध्यक्ष किसान ही हो किसान आयोग ही फसल के दाम तय करें करें पिछली सरकार की नीतियों के कारण देश भर का किसान कर्ज में डूबा हुआ है सभी प्रकार के  कर्जों को माफ किया जाए 60 वर्ष आयु के पूर्ण करने वाले किसान मजदूर को ₹10000 पेंशन दुर्घटना में मरने वाले किसानों के परिवार के भरण-पोषण के लिए एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए किसान का बकाया तुरंत जलाया जाए प्रदेश में नहर रजवाड़ों में रोस्टर के हिसाब से पानी दिया जाए किसान के लिए 24 घंटे बिजली दी जाए यमुना नदी को हथनीकुंड से मुक्त किया जाए यमुना का 50% पानी बहने दिया जाए किसान को गोबर ₹25 किलो खरीदा जाए आदि शक्ति सूत्रीय मांग पत्र तैयार किसानों द्वारा तैयार करके प्रधानमंत्री भारत सरकार को प्रेषित किया है इस अवसर पर माधवेंद्र शर्मा, महेश चंद्र शर्मा,जगत सिंह ,क्रांति प्रसाद ,मंडल अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा जी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...