केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो

सरकार की योजना के तहत बाटे विकलांग उपकरण
डॉ अनीता लोधी ने वितरित किये दिव्यांगों हेतु उपकरण
  डिबाई। (उगता सूरज  न्यूज़ परिवार) दिव्यांगजन समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं और हर दिव्यांग में कोई न कोई अद्भुत प्रतिभा छुपी होती है जो सामान्य व्यक्ति से बहतर होती है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे व्यक्तियों को 'दिव्यांग जन' का नाम दिया है।"
  डॉ अनीता लोधी विधायक डिबाई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने उक्त संदेश दिव्यांग विद्यार्थियों को उपकरण और पुरूष्कार वितरित करते हुए उपस्थित जनसमुदाय और दिव्यांग जनों के अभिभावकों को दिया। सरकार के सर्व शिक्षा अभियान के तहत एलिम्को कंपनी कानपुर के सहयोग से वितरित 210 लाभार्थियों को 21 ट्राई साइकिल,100 श्रावण उपकरण, 83 कैलिपर्स, 52 मानसिक विकलांग किट, 44 व्हील चेयर, 27 रोलेटर, 13 सी.पी.चेयर, 2 क्रच, 1 स्मार्ट केन् सहित 343 उपस्करों का वितरण प्राथमिक विद्यालय भीमपुर, डिबाई दोराहे पर किया गया।
डिबाई और दानपुर के खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण प्रसाद के संयोजन में श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, शरीरिक अक्षम और बौद्धिक अक्षम विद्यार्थियों हेतु आयोजित इस विशाल आयोजन में एलिम्को से विक्रम सिंह सोलंकी, जिला समन्वयक पंकज गुप्ता सहित आस पास के सभी ग्राम प्रधान, कल्याण सिंह जिला पंचायत सदस्य, ज्ञान प्रकाश बजाज और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सोमेंद्र सिंह एवं राजकिशोर शर्मा द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

शक्ति फाउंडेशन चेरिटेबल महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान के सौजन्य से राष्ट्रीय पुरूष्कार सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित

प्रतिबंधित आईपीएल सटटा कारोबारी नगर व क्षेंत्र में सक्रिय,आईपीएल मैच पर लाखों की हारजीत की लग रहीं बाजी,किसके आशिर्वाद से सटटा माफियाओं के हौसले बुलंद

गंगा पब्लिक स्कूल कादरी बाग में भारत विकास परिषद् सेवा शाखा डिबाई के द्वारा भव्य दीपावली मेले का किया आयोजन, किया गया जिसमे भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा नरौरा के पदाधिकारी व सदस्यों को भी दिलाई शपथ