राष्ट्रीय लोक अदालत में 1756 वादों का निस्तारण

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज
राष्ट्रीय लोक अदालत में 1756 वादों का निस्तारण 
 बुलन्दशहर/डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज)  यूपी के बुलंदशहर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1756 वादों का निस्तारण हुआ। इस दौरान 12,39,17,902
रुपये अर्थदंड व प्रतिकर के रूप में वसूले गए।
राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश नीलकंठ सहाय ने सुबह दस बजे दीप प्रज्वलित कर किया। प्राधिकरण के सचिव  अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सुलह समझौते के आधार पर बैंक ऋण से संबंधित 670 वाद निस्तारित करते हुए 11,73,63,662 रुपये ऋण वसूला गया। शमनीय अपराधिक एवं विद्युत वाद 1079 निस्तारित करते हुए 2,14,240 रुपये अर्थदंड वसूला। मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं व बीमा दावे के प्रकरण 16 निस्तारित करते हुए 63,40,000 रुपये पीड़ित पक्ष को दिलाए गए। पारिवारिक वाद 17 निस्तारित किए गए। पारिवारिक विवाद के 17 जोड़ों को हंसी खुशी अदालत से विदा किया गया।  राजस्व न्यायालयों एवं अन्य विभाग के 405 वाद निस्तारित हुए। इस मौके पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दीपा जैन, एडीजे बसंत कुमार, एडीजे व राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी मनराज सिंह, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार सिंह, सीजेएम सुमित कुमार प्रेमी, एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शक्ति फाउंडेशन चेरिटेबल महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान के सौजन्य से राष्ट्रीय पुरूष्कार सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित

प्रतिबंधित आईपीएल सटटा कारोबारी नगर व क्षेंत्र में सक्रिय,आईपीएल मैच पर लाखों की हारजीत की लग रहीं बाजी,किसके आशिर्वाद से सटटा माफियाओं के हौसले बुलंद

गंगा पब्लिक स्कूल कादरी बाग में भारत विकास परिषद् सेवा शाखा डिबाई के द्वारा भव्य दीपावली मेले का किया आयोजन, किया गया जिसमे भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा नरौरा के पदाधिकारी व सदस्यों को भी दिलाई शपथ