Tuesday, 17 December 2019

नागरिकता विधेयक को लेकर सीडीओ एसपी ने की बैठक

नागरिकता विधेयक को लेकर सीडीओ एसपी ने की बैठक
डिबाई।  नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देश में कुछ पार्टियों  के द्वारा गलत प्रचार एवं हवा देने से मच रहे द्वन्द को लेकर डिबाई कोतवाली में सीडीओ सुधीर कुमार व एसपी देहात हरेंद्र सिंह ने एक बैठक दोनों समुदाय को लेकर की बैठक में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व भाईचारा एकता कमेटी के अध्यक्ष तेजपाल शर्मा ने विधेयक को लेकर मुसलमानों में हो रही भ्रान्ति का जिक्र किया और कहा कि यह देश के मुसलमानों पर लागू नहीं है इससे भ्रमित ना हो व अमन चैन बनाए रखें  कय्याम गाजी चेयरमैन  ने कहा कि हमारे पूर्वज यही पैदा हुए  और हम भी यही दफनाए जाएंगे कोई भ्रांति ना पालें । सीडीओ व एसपी देहात ने कहा कि  विधेयक को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है उन पर बिल्कुल ध्यान ना दें  आपस में भाईचारे से रहे। दोनों समुदाय के लोगों ने शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया बैठक में एसडीओ इंस्पेक्टर के अलावा अरविंद भंडारी, अनिल गुप्ता, शफीकुर्रहमान, लियाकत अली, कमल वर्मा, जमील खाँ,शानू आदि मौजूद रहें संचालन गुप्ता ने किया

No comments:

Post a Comment

क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली में संभ्रांत नागरिकों व ग्राम प्रधानों से किया परिचय

 कानून व्यवस्था को कायम रखना हमारी प्राथमिकता-प्रखर पाण्डेय डिबाई(केपीसिंह चौहान)। कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी प्रखर पाण्डेय की अध्यक्ष...