Thursday, 19 December 2019

चेकिंग के दौरान पकड़े दो गांजा तस्कर भेजा जेल

चेकिंग के दौरान पकड़े दो गांजा तस्कर भेजा जेल
डिबाई ।धर्मपुर चौकी इंचार्ज अमित कुमार मय पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे गश्त के दौरान गोविंदपुर फाटक के पास संदिग्ध अवस्था में मुकेश पुत्र देवकीनंदन व सोनू पुत्र रामवीर निवासी गण ग्राम गंगापुर की तलाशी लेने पर मुकेश से सवा किलो वह सोनू से 1 किलो 100 ग्राम गांजा  मिला पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड़ ने बताया कि क्षेत्र में जुआ सट्टा अवैध शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा

No comments:

Post a Comment

विश्व प्राकृति संरक्षण दिवस पर किया वृक्षारोपण

 विश्व प्राकृति संरक्षण दिवस पर किया वृक्षारोपण डिबाई केपीसिंह चौहान)।  घुसराना गैल में संचालित वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी इंटर कॉलिज घ...