Wednesday, 25 December 2019

अटल बिहारी वाजपेयी की मनायी जयन्ती

जयंती मनाते भाजपा कार्यकर्ता
अटल बिहारी वाजपेयी की झमनायी जयन्ती
सरस्वति शिशु मन्दिर डिबाई सभागार में करोड़ों युवाओं के पथ प्रेरक, कवि हृदय, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर भा ज पा कार्यकर्ताओं ने  किया कोटि कोटि नमन ।कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में श्रीमति चन्द्रप्रभा वार्ष्णेय जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ,मुख्य वक्ता श्री मान अजय लोधी तथा मंच संचालन विकास वार्ष्णेय मंडल अध्यक्ष डिबाई ने किया।मुख्य वक्ता अजय  लोधी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल जी के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा नागरिक संशोधन बिल के बारे में भी चर्चा कर कार्यकर्ता को समझाया कि ये बिल किसी भी भारतीय के लिए नहीं है न ही किसी भारतीय के लिए इससे डरने की कोई जरूरत। ये बिल अन्य देशों में रहने बाले अल्पसंख्खक लोगों के लिऐ है।अन्त में श्री मति चन्द्रप्रभा वार्ष्णेय ने सबका आभार प्रकट करते हुऐ पार्टी को मजबूत करने व अटल जी के पदचिन्हो पर चलने पर आव्हान किया।कार्यक्रम का समापन कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर किया गया।
इस मोके पर  योगेन्द्र फौजी ,नमन राठी ,रमेश जी,अमर कान्त भारद्धाज ,विजयपाल जी,नेमपाल जी,वीरेन्द्र जी,मयंक जी ,लव जी,महेश जी ,लोकेश अग्रवाल,सचिन अग्रवाल,संजय सक्सैना ,अनिल अध्यक्ष भाजपा युवा ,रिजवान ,अलीम,आदि अनेक कार्यकर्ता रहें ।

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...