Wednesday, 25 December 2019

निलंबित चल रहे प्रधानाध्यापक को बहाल कर डिबाई ब्लॉक से हटाकर ऊंचागांव ब्लॉक में किया अटैच

निलंबित चल रहे प्रधानाध्यापक को बहाल कर डिबाई ब्लॉक से हटाकर ऊंचागांव ब्लॉक में किया अटैच
निलबिंत अवधि का वेतन रोकते हुये 3 सदस्य समिति गठित  कर जांच सौपी
बुलंदशहर प्राइमरी पाठशाला नंबर 1 के जरगवां के निलंबित चल रहे प्रधानाध्यापक विनोद कुमार यादव का निलंबित अवधि का वेतन रोकते हुए बहाल कर डिबाई ब्लॉक से हटाकर ऊंचागांव  ब्लॉक में अटैच कर दिया गया है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने तीन सदस्य जांच कमेटी गठित कर दी है
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डिबाई ब्लॉक के शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव प्राइमरी पाठशाला नंबर 1 जरगवां में तैनात थे जिनकी शिकायत रविंद्र कुमार रतनपुर द्वारा जिला अधिकारी बुलंदशहर से की गई शिकायत पर उप जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण ने प्राइमरी पाठशाला नंबर एक का निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक स्कूल में अनुपस्थित पाए गए तथा अन्य शिक्षामित्र अध्यापक उपस्थित थे निरीक्षण की सूचना पाकर प्रधानाध्यापक स्कूल उपस्थित हुए शिकायत के आधार पर स्कूल का बारीकी से निरीक्षण किया गया उप जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा बच्चों की उपस्थिति पंजिका मिड डे की उपस्थिति पंजिका बच्चों के जूते ड्रेस आदि रिकॉर्डो का अभिलेखों के मांगने पर प्रधानाध्यापक द्वारा न दिखाए जाने पर स्कूल में रखी अलमारी का ताला तोड़कर अभिलेखों की जांच की गई तो काफी कमियां घोटाला उजागर हुआ था यही नहीं नगला गर्वी में प्रधानाध्यापक द्वारा बनाए गए कक्षों की जांच की गई तो अपूर्ण तथा घटिया किस्म सामग्री लगाए जाने कि ग्रामीण जनता द्वारा शिकायत मिली
उप जिलाधिकारी ने जिसकी जांच कर जिलाधिकारी को सौंपी गई थी जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर  दानपुर ब्लॉक में अटैच कर खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार लखावटी को जांच सौंपी गई थी
खंड शिक्षा अधिकारी लखावटी  ने मौके पर जाकर जांच कर लगे आरोपों की पुष्टि करते हुए वित्तीय गंभीर आरोपों की रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर को सौंपी गई थी वर्तमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित चल रहे प्रधानाध्यापक निलंबन अवधि का वेतन रोकते हुए बाहल कर डिबाई ब्लॉक से हटा कर स्याना तहसील के ऊंचागांव ब्लॉक के मवई स्कूल नंबर 2 में अटैच कर दिया गया है प्रधानाध्यापक पर लगे आरोपों की जांच 3 सदस्य समिति गठित कर की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...