Monday, 30 December 2019

चर्चा का विषय बना मंत्रियों का आगमन

चर्चा का विषय बना मंत्रियों का आगमन
डिबाई। क्षेत्र में मंत्रियों के आगमन की जनता में तरह तरह की चर्चा हो रही हैं जिस समाज के मंत्री बनाते हैं वही समाज मंत्रियों की अगुवाई में खड़े नजर आते हैं क्या सरकार के द्बारा बनाये गये मंत्री भाजपा की  नीतियों को भूल चुके हैं भाजपा ने नारा दिया है कि सबका साथ सबका विकास लेकिन मंत्रीजी के साथ केवल वही वर्ग दिखाई देता है जिस वर्ग से मंत्री जी स्वयं तालुक रखतें हैं जिससे भाजपा की पार्टी के कार्यकर्ता की अनदेखी से कार्यकर्ता में नाराजगी नजर आयी वही जिस विभाग की कमान सौपकर मंत्रीजी को जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए भेजा जाता है मंत्री बनने के बाद केवल एक तबका ही साथ नजर आता है जिससे विपक्षी पार्टियों को भाजपा पर निशाना साधने का मौका मिल जाता है भोला भईया एडवोकेट से इस बात को लेकर चर्चा की गई तो उनका कहना है कि भाजपा की सरकार एक समाज से बधी पार्टी नहीं है भारतीय जनता पार्टी हमेशा सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य करती है और करती रहेगी वही युवा सपा नेता यश माहेश्वरी ने भाजपा सरकार के मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी दिखावा करती है यदि यही हालत रहे तो आगामी चुनाव में जनता हमारी सरकार को भारी बहुमत से जीत दिलाकर यूपी की कमान सौपेगी लोकतंत्र में सही समाचार उजागर करने वाली मीडिया पर मुकदमा भी होते रहे हैं यदि मंत्रियों ने अपना रवैया नहीं बदला तो भाजपा सरकार को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...