अजय कुमार लोधी के द्वारा छात्र व छात्राओं को वितरण किए जूते

केपीसिंह न्यूज पोर्टल ब्यूरो चीफ

अजय कुमार लोधी के द्वारा छात्र व छात्राओं को वितरण किए जूते
डिबाई/धर्मेन्द्र लोधी/(उगता सूरज न्यूज)  वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम घुसाना गैल डिबाई  में 8:30 बजे से इंजीनियर गोपाल सिंह के द्वारा यज्ञ किया गया तथा 9:30 बजे से स्कूली बच्चों को योग सिखाया गया योग शिक्षक जवाहरलाल, भूप सिंह एडीओ, ओम प्रकाश ,जयपाल सिंह ठेकेदार, विशंभर सिंह तथा रामजीलाल अध्यापक ने कपालभाति,अनुलोम विलोम ,मंत्र योग, कपालभाति,प्राणायाम योग से मानसिक विकारों के द्वार खुलते हैं अन्य भिन्न भिन्न प्रकार के योग करके स्कूली छात्र-छात्राओं में और आये हुए अभिभावकों एवं आगंतुकों का मन मोह लिया उसके बाद अजय कुमार लोधी जिला उपाध्यक्ष (भाजपा) ने 11:30 बजे से 2:30 बजे तक स्कूली छात्र छात्राओं को जूता (चरण पादुका) अपने निजी स्रोतों से वितरण किए उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों ने जूता वितरण कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उन्होंने भी अपने हाथों से तथा अध्यापक और अध्यापिकाओ ने नन्हे मुन्ने सुकोमल छात्राओं को अपने हाथों से जूता पहनाने का काम किया जूता पहनने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।इस मौके पर अमर सिंह, कप्तान सिंह, नरेंद्र कुमार, विजेंद्र पाल सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, बबली राज ,रमेश कुमार, महावीर सिंह, राजवीर सिंह, कुमारी निशा शर्मा, कुमारी विनीता शर्मा, कुमारी सर्वेश,हंसराज सिंह ,राजवीर सिंह, जयप्रकाश सिंह, लक्ष्मण सिंह फौजी ,बीरेंद्र सिंह, श्रीमती आर्या मार्या ,राजपाल सिंह नरेंद्र दास आचार्य ,रोशन सिंह ,राजपाल सिंह वीपी सिंह ,तेज सिंह वर्मा, मुन्नालाल, उदल सिंह प्रधान ,हुकम सिंह सहित अनेक लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

शक्ति फाउंडेशन चेरिटेबल महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान के सौजन्य से राष्ट्रीय पुरूष्कार सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित

प्रतिबंधित आईपीएल सटटा कारोबारी नगर व क्षेंत्र में सक्रिय,आईपीएल मैच पर लाखों की हारजीत की लग रहीं बाजी,किसके आशिर्वाद से सटटा माफियाओं के हौसले बुलंद

गंगा पब्लिक स्कूल कादरी बाग में भारत विकास परिषद् सेवा शाखा डिबाई के द्वारा भव्य दीपावली मेले का किया आयोजन, किया गया जिसमे भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा नरौरा के पदाधिकारी व सदस्यों को भी दिलाई शपथ