Tuesday, 10 December 2019

शहीद की याद में लगी नुमाइश का उदघाटन

केपीसिंह न्यूज पोर्टल ब्यूरो चीफ

शहीद की याद में लगी नुमाइश का उदघाटन
डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज) डाकबंगला  में पंडित दीनदयाल उपाध्याय व वीरांगना अवंती बाई लोधी के शहीद मेले का उद्घाटन विधायक डॉ अनीता राजपूत ने फीता काटकर किया शहीद मेले में झूला चरक जादूगर एवं दुकान लगाई गई हैं ठेकेदार शिशुपाल सिंह व उनकी पत्नी ने विधायक को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया उद्घाटन के मौके पर ब्लाक प्रमुख दानपुर मंजू देवी, विधायक प्रतिनिधि पीपी सिंह, चंद्रवीर सिंह आढ़ती, लक्ष्मण सिंह फौजी, विपिन माहेश्वरी, अजय सागर, एडवोकेट हेतराम सिंह लोधी दुर्वेश लोधी, विजय पाल सिंह पराग गुप्ता, शिवम गोयल, मिलन वार्ष्णेय वीरेंद्र वार्ष्णेय, राजेंद्र कुमार, संतोष गोस्वामी पन्नालाल, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

विश्व प्राकृति संरक्षण दिवस पर किया वृक्षारोपण

 विश्व प्राकृति संरक्षण दिवस पर किया वृक्षारोपण डिबाई केपीसिंह चौहान)।  घुसराना गैल में संचालित वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी इंटर कॉलिज घ...