रिश्वतखोरी में जेई गिरफ्तार

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो
रिश्वतखोरी में जेई गिरफ्तार
डिबाई। डिबाई तहसील के नरौरा क्षेत्र का मामला प्रिंसिपल इरीगेशन इंटर कॉलेज नरौरा से निर्माण जेई राम खिलाड़ी द्वारा ₹20000 की घूसखोरी लेने का मामला आया सामने । गजराज सिंह द्वारा शिकायत करने पर एंट्री करप्शन टीम उप निरीक्षक अशोक कुमार शर्मा केपी सिंह विक्रम सिंह हेड कांस्टेबल संजीव कुमार राम निवासी ₹ ने 20000₹ की रिश्वत लेते हुए भीमपुर दोराहा के सचिन रेस्टोरेंट से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है । जिससे एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी कब्जे में ली गई है मामले की रिपोर्ट उपनिरीक्षक अशोक कुमार शर्मा द्वारा डिबाई कोतवाली में लिखाई जा रही । निर्माण जेई राम खिलाड़ी के विरुद्ध कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
एंटी करप्शन टीम ने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के जूनियर इंजीनियर राम खिलाड़ी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
इरीगेशन इंटर कॉलेज नरोरा के लिए विधायक डॉ अनीता लोधी द्वारा सभागार के लिए दस लाख रुपए तथा हेम सिंह पुंडीर एमएलसी द्वारा कक्ष निर्माण के लिए पाँच लाख रुपये स्वीकृत किए थे
जूनियर इंजीनियर रामखिलाड़ी स्टीमेट पास करने की एवज में विद्यालय  के प्रधानाचार्य गजराज सिंह से बराबर 37500 रिश्वत की मांग कर रहा था
रिश्वत लेने की शिकायत प्रधानाचार्य ने एंटी करप्शन टीम मेरठ से की
टीम ने भीमपुर दोराहा पर एक होटल के पास जूनियर इंजीनियर को 20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

Comments

Popular posts from this blog

शक्ति फाउंडेशन चेरिटेबल महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान के सौजन्य से राष्ट्रीय पुरूष्कार सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित

प्रतिबंधित आईपीएल सटटा कारोबारी नगर व क्षेंत्र में सक्रिय,आईपीएल मैच पर लाखों की हारजीत की लग रहीं बाजी,किसके आशिर्वाद से सटटा माफियाओं के हौसले बुलंद

गंगा पब्लिक स्कूल कादरी बाग में भारत विकास परिषद् सेवा शाखा डिबाई के द्वारा भव्य दीपावली मेले का किया आयोजन, किया गया जिसमे भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा नरौरा के पदाधिकारी व सदस्यों को भी दिलाई शपथ