Friday, 13 December 2019

नहीं रुक रहा सड़कों पर पानी भरना थोड़ी बरसात में ही नगर के मुख्य बाजारों में भर जाता है पानी

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो
नहीं रुक रहा सड़कों पर पानी भरना थोड़ी बरसात में ही नगर के मुख्य बाजारों में भर जाता है पानी

डिबाई/ उगता सूरज /डिबाई नगर की मुख्य बाजारों में हल्की फुल्की बारिश आने पर भी भर जाता है पानी 13 दिसंबर को हुई वर्षा से नगर के बाजारों में भरा पानी और कहीं दुकानों में घुसा पानी व्यापारियों ने नगरपालिका परिषद द्वारा नालों की गहराई और साफ-सफाई न करवाने का लगाया आरोप व्यापारियों ने कहा नगर में से जब से हाईवे निकला है तब से बाजार ओके आने का रास्ता नीचा हो गया है और नालों की चौड़ाई एवं गहराई पर पालिका परिषद नहीं दे रही ध्यान इसी के कारण बाजारों में हल्की वर्षा होने पर भी भर जाता है पानी ।

No comments:

Post a Comment

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...