Tuesday, 10 December 2019

किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहें आवारा पशु

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज पोर्टल 
किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहें आवारा पशु
डिबाई । ब्लॉक डिबाई में आवारा पशुओं की शिकायतें गांव गांव से आ रही हैं लेकिन किसानों की फसलों को चोपट कर रहें पशुओं का कोई विकल्प नही निकल पा रहा है जिससें किसानों की समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है केवल सांत्वना देने के लिए कह दिया जाता है कि गऊशाला में पहुंचा दो जबकि किसानों का कहना है कि गऊशाला वाले गौवंश लेने से इन्कार कर रहे हैं जबकि सरकार द्वारा गोवंशो की सुरक्षा देखभाल की जिम्मेदारी के लिए काफी प्रयास कियें जा रहे हैं लेकिन कोई भी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है

No comments:

Post a Comment

क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली में संभ्रांत नागरिकों व ग्राम प्रधानों से किया परिचय

 कानून व्यवस्था को कायम रखना हमारी प्राथमिकता-प्रखर पाण्डेय डिबाई(केपीसिंह चौहान)। कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी प्रखर पाण्डेय की अध्यक्ष...