Wednesday, 1 July 2020

हाईस्कूल में 90% अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान पर आयें हर्ष,परिवार में खुशी का माहौल, गर्व के साथ पिता ने कहा मेरी संतान मेरी धरोहर, इन्जीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूँ -हर्ष

हाईस्कूल में 90% अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान पर आयें हर्ष,परिवार में खुशी का माहौल, गर्व के साथ पिता ने कहा मेरी संतान मेरी धरोहर, इन्जीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूँ -हर्ष

डिबाई(केपीसिंह चौहान) कस्वां नगर के मौहल्ला सराय बैरूनी निवासी हर्ष कुमार विमल का जन्म 14 अप्रैल 2006 में हुआ था जिसनें सरस्वती शिशु मंदिर में 1 से 8 तक की शिक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया और 2019-20 में त्रिवेणी दत्त ब्रहमचारी इन्टर कालेज में हाईस्कूल में 90%अंक प्राप्त करके जिले में तीसरा स्थान पर आकर स्कूल व डिबाई का नाम रोशन किया ।  इसका श्रेय हर्ष ने गुरूजनों व परिजनों को दिया हर्ष ने बताया कि वह आगे पढ़ाई करके इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहता है हर्ष कुमार विमल के पिता शीशपाल सिंह अलीगढ़ सिंचाई विभाग में कार्यरत है परिवार में दो बेटे व एक छोटी बेटी है पिता ने गर्व के साथ कहा की मेरी असली धरोहर मेरे बेटे हैं परिवार में हर्ष के माता पिता व दादी ने उज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद देकर मिठाई खिलायी ।

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...