Saturday, 13 June 2020

एसडीएम मोनिका सिंह ने सभाला चार्ज, चार्ज लेने के साथ ही क्वारंटान सेन्टरों का किया निरीक्षण

एसडीएम मोनिका सिंह ने सभाला चार्ज, चार्ज लेने के साथ ही क्वारंटान सेन्टरों का किया निरीक्षण

डिबाई(केपीसिंह चौहान)। एसडीएम संजय कुमार को डीएम रविन्द्र कुमार द्वारा तत्काल प्रभाव से बुलन्दशहर डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय स्थानांतरण किया गया एवं बुलन्दशहर डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय से मोनिका सिंह को एसडीएम पद पर डिबाई भेजा गया। एसडीएम मोनिका सिंह ने चार्ज सभालने के बाद क्वारंटाइन सेन्टरों के निरीक्षण के लिए निकल पड़ी ।मथुरिया इन्टर कालेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और डयूटी पर तैनात कर्मचारियों से जानकारी की और पानी, बिजली,साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया और समस्याओं से अवगत कराने को कहा। इस मौके पर तहसीलदार हीरा लाल सैनी व स्टाफ मौजूद रहें।

Friday, 12 June 2020

जनसेवा केन्द्र पर बैकिंग सेवा उपभोक्ताओं को गोले बनकर कराया गया सोशल डिस्टेंन्स का पालन,मास्क लगाना किया अनिवार्य

जनसेवा केन्द्र पर बैकिंग सेवा उपभोक्ताओं को गोले बनकर कराया गया सोशल डिस्टेंन्स का पालन,मास्क लगाना किया अनिवार्य


डिबाई (केपीसिंह चौहान)। कस्बा के मौहल्ला महादेव में रामलीला मैदान के गेट पर एसबीआई बैंक मित्र के संचालक गजेन्द्र राघव ने कोरोना महामारी के चलते सोशलडीस्टेन्स, मास्क का ध्यान रखतें हुए बैकिंग सेवा दी गई और सेनेटाइजर से हाथों की सफाई कराकर ही पैसे दियें गयें।
संचालक एसबीआई बैकिंग सेवा में अहम योगदान करते हैं।

धूमधाम से निकली श्री रामचन्द्र जी की बारात,राम बारात का जगह जगह हुआ स्वागत

 धूमधाम से निकली श्री रामचन्द्र जी की बारात,राम बारात का जगह जगह हुआ स्वागत डिबाई (केपीसिंह चौहान)। नगर मे श्री रामचन्द्र जी की बारात बड़े ही...