Thursday, 27 October 2022

प्रदूषण रहित वातावरण रखने के लिए ग्राम प्रधानों संग मीटिंग कर किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील, कृषि विभाग द्वारा निशुल्क बायोमैट्रिक दवा वितरण से कुछ ग्राम प्रधानों ने जताई अनभिज्ञता,कृषि विभाग पर लगे सवालियां निशान

 प्रदूषण रहित वातावरण रखने के लिए ग्राम प्रधानों संग मीटिंग कर किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील, कृषि विभाग द्वारा निशुल्क बायोमैट्रिक दवा वितरण से कुछ ग्राम प्रधानों ने जताई अनभिज्ञता,कृषि विभाग पर लगे सवालियां निशान




डिबाई(केपीसिंह)। कोतवाली प्रांगण में एसडीएम सुश्री प्रियंका गोयल की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में किसानों को जागरुक करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण एवं दूषित वातावरण को नियंत्रित रखने के लिए  गावों में धान की पराली को किसानों द्वारा जलाकर नष्ट करने की वजाय गौशालाओं में भिजवाने या बायो डिकम्पोजर कैप्सूल से जैविक खाद तैयार कर उत्तम पैदावार बढ़ाने की अपील की गयीं। सीओ वरूण कुमार सिंह ने मीटिंग में उपस्थित ग्राम प्रधानों से अपने अपने गांव में किसानों को प्रदूषण रहित वातावरण रखने के लिए पराली नहीं जलाने पर बल दिया। एसडीएम ने ग्राम प्रधानों से रूबरू होते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्रों से बायो डिकम्पोजर कैप्सूल निशुल्क वितरण किया जा रहा है जिससे 4 कैप्सूल से 25 लीटर बायो डिकम्पोजर घोल तैयार हो जाता है और धान की पराली पर डालने से जैविक खाद बनकर तैयार हो जाती है किसान भाई यदि जैविक खाद का इस्तेमाल फसल की बुबाई से पहले करेंगे तो पैदावार बढ़ाने में कारगर साबित होगीं। रात्री में कृषि विभाग द्वारा सैटेलाइट यंत्रों से निगरानी रखी जा रही है यदि कोई रात्री में पराली जलाकर नष्ट करता है तो उसका पूरा डाटा उपलब्ध हो जायेगा और उस पर कानूनी कार्यवाही अमल में लायीं जायेगी इसलिए पराली जलाने से बचें और प्रदूषण रहित वातावरण रखने में सहयोग दें और कानूनी कार्यवाही से बचें। वहीं कुछ ग्राम प्रधानों ने कृषि विभाग द्वारा निशुल्क बायोमैट्रिक दवा मिलने वाली बात पर अनभिज्ञता जाहिर की जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एसडीएम ने कहा कि गांवों में कृषि विज्ञान केंद्र से दवा हर गांव में वितरण की जा चुकी है जिसकी लिस्ट भी आ चुकी है और यदि किसी गांव में दवा नहीं पहुंची तो उसकी जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों से मांगी जायेगी। बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार,एसएचओ शत्रुघ्न एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिया के हौसले बुलंद

 वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिय...