क्षत्रिय समाज के होली परिवार मिलन समारोह ए० एस ०इंटर कॉलेज जहांगीराबाद में उमड़ा समाज का जनसैलाब समारोह में समाज की प्रतिभाओं को भी किया सम्मानित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चंद्रमोहन सिंह का चांदौक दोराहा से कस्बा जहांगीराबाद नगर व समारोह में समाज के साथ-साथ सर्व समाज के लोगों ने किया भव्य स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल शास्त्री संचालन राजकुमार सिंह राघव ने किया
डिबाई(केपीसिंह चौहान)। रविवार को क्षत्रिय समाज के बैनर तले होली परिवार मिलन समारोह का आयोजन ए० एस० इंटर कॉलेज जहांगीराबाद में किया गया जिसमें जहांगीराबाद क्षेत्र के तहसील अनूपशहर व जनपद के कोने-कोने से आए क्षत्रिय समाज के बुजुर्गों नौजवान शामिल रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ चंद्रमोहन सिंह ने क्षत्रिय समाज के विभिन्न प्रतिभाशाली नाम रोशन करने वाले युवा युवतियों को सम्मानित किया जिसके क्रम में विक्रम सिंह राघव, रौनक सिसोदिया हिमांशी राघव, कपिल राघव, वर्षा राघव, धर्मेंद्र सिंह, भूपेंद्र चौहान ,ज्योत्सना सिंह, रीता राघव , शिखा रानी, निखिल चौहान, आयुष राघव ,अभिनव चौहान, चेतन राघव सहित समाज की युवा युक्तियों को सम्मानित करते हुए इन्हें धरोहर बताते हुए शिक्षा को ही मूल कुंजी बताया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ चंद्रमोहन सिंह , मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ज्ञानेंद्र सिंह राघव अरवेश सिंह राघव ,नगेंद्र रावल लेफ्टिनेंट व प्रवक्ता अभिजीत सिंह चौहान ने होली मिलन समारोह को होली के त्यौहार की पहचान आपस में एक दूसरे की बुराई को छोड़कर गलती भुलाकर साथ रहने के साथ-साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों तथा होली के त्यौहार पर हिरणाकश्यप भक्त पहलाद के प्रसंग पर भी प्रकाश डालते हुए उन्होंने हिंदू सनातन परंपरा में होली व दीपावली का मुख्य पर्व बताया उन्होंने आपस में संगठन के साथ-साथ अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेने तथा क्षत्रिय समाज को 36 बिरादरी के आदमियों को साथ लेकर चलने वाला सुरक्षा रक्षा भरण पोषण के साथ-साथ सनातन परंपरा को बनाए रखने में भी महानायकों का अहम योगदान बताते हुए समाज के युवाओं से महाराणा प्रताप ,पृथ्वीराज चौहान जैसे महान योद्धाओं से प्रेरणा लेकर शिक्षित व संस्कारवान बनकर संगठित रहते हुए लोकतांत्रिक तरीके से राजनैतिक ताकत बरकरार रखने का आह्वान किया कार्यक्रम में अभिषेक प्रधान ,एडवोकेट सुरेंद्र सिंह राघव, प्रदीप राघव ,अवजीत चौहान, रिंकू राणा ,भूपेंद्र रावल, अखंड प्रताप सिंह, दिनेश कुशवाहा, सत्येंद्र सिंह चौहान, कंचन सिंह चौहान, एडवोकेट सुभाष राघव, एडवोकेट सुरेश सिंह चौहान, रामपाल सिंह राघव, जगपाल सिंह राघव, जयकरण सिंह, अनिल पवार, सरवन सिंह राघव, सतीश राघव, संजय तोमर, नरेश चौहान, हर्ष चौहान, दीपक सिंह ठाकुर, नवीन राघव, प्रताप कुशवाहा, पवन राघव, जिला पंचायत सदस्य सूर्य प्रताप सिंह, सहित क्षत्रिय समाज के हजारों गणमान्य लोग उपस्थित रहे