नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स
डिबाई(केपीसिंह चौहान)। तहसील क्षेत्र के पर्यटन स्थल नरौरा में गंगोत्री से चलकर गंगासागर तक जा रही बीएसएफ महिला जवानों की टीम का स्वागत उपजिलाधिकारी कमलेश कुमार गोयल ने नरौरा घाट पर किया। अनूपशहर मस्तराम घाट से नरौरा बसीं घाट पर 20 जवानों की टीम राफ्टिंग करते हुए पहुंची घाट पर उपस्थित एसडीएम कमलेश कुमार गोयल, नरौरा थाना प्रभारी हरवीर सिंह,नरौरा चेयरमैन प्रीति यादव व सहयोगी महिलाओं के साथ वन विभाग रेंजर मोहित चौधरी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम से के.डी शर्मा,आशू चौधरी, सतेन्द्र कुमार,आशियां,अवधेश मिश्रा के अलावा सैकड़ों गणमान्य नागरिक ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बीएसएफ महिला जवानों की टीम का मार्गदर्शन डिप्टी कमांडर अधिकारी मनोज सुंदरियाल की अगुवाई में किया जा रहा है। बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नोडल अधिकारी दिनेश सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान सीमा सुरक्षा बल, गृह मंत्रालय एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की टीमों के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा
है हमारी टीमों का मुख्य उद्देश्य गंगा की स्वच्छता, महिलाओं में सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना है यह यात्रा 2 नवंबर से गंगोत्री से शुरू होकर 24 दिसंबर को 2500 किमी की यात्रा करके गंगासागर तट पर अंतिम पड़ाव पर समापन होगा। बीएसएफ महिला जवानों की टीम लीडर प्रिया मीणा ने कहा कि भारत में पहली बार एक संकल्प को पूरा करने के लिए बीएसएफ महिला जवानों की टीम राफ्टिंग करते हुए गंगोत्री से गंगासागर तक की यात्रा करके कई प्रदेशों से होकर गुजरेगी और नया कीर्तिमान स्थापित कर रिकार्ड बनाने के लिए पूरे जोश से जुटी हुई है